चंपावतः नरसिंह डांडा गांव में एक अंत्येष्टि में गए 15 से 20 लोग दो मंजिला मकान की छत गिरने से दब गए. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत व खेतीखान अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय राम अकेला पुराने मकान में रहते थे. जिनकी बीती रात 10:30 बजे मौत हो गई थी. मौत की सूचना मिलने पर गांव वाले पहुंचे तो तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ेःहल्द्वानीः थाना दिवस पर स्कूली बच्चों को किया जागरूक, पुलिस की कार्यशैली से कराया अवगत
बारिश से बचने के लिए लोग मकान के अंदर चले गए. इसी दौरान मकान की छत भरभरा कर गिर गई. जिसमें 15 से 20 लोग दब गए. इसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक की चार बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत व खेतीखान अस्पताल में चल रहा है.