ETV Bharat / state

चंपावत: डॉक्टर और दरोगा समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव

ऊधम सिंह नगर से लगे बनबसा बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी दे रहे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के 4 कोरोना वॉरियर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्थानीय प्रशासन ने चारों को आइसोलेट कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आने वाले लोगों को पहचानने में जुटा है.

champawat
कोरोना वॉरियर्स संक्रमित
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 3:06 PM IST

चंपावत: बनबसा बॉर्डर में ड्यूटी दे रहे पुलिस दरोगा, कॉन्स्टेबल, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सहित चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित कोरोना फाइटर्स लॉकडाउन के बाद बनबसा जगबुड़ा पुल पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसके अलावा अन्य प्रदेशों से चंपावत जिला मुख्यालय में आये 15 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद चंपावत जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 27 पहुँच गई है.

कोरोना वॉरियर्स हुए संक्रमित

पढ़ें- उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

कोरोना फाइटर के रूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के चार कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं संक्रमण पाए जाने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संक्रमित चारों कर्मचारियों को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आये अन्य कर्मचारियों को भी चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

दरअसल, लॉकडाउन में छूट के बाद बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर से हजारों की संख्या में उत्तराखंडी प्रवासी और नेपाली लोग बनबसा बॉर्डर पहुंचे थे. इसी बीच इन वॉरियर्स के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस मामले के बाद से अब बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे कार्मिकों की रैंडम सैंपलिंग की भी प्रशासन तैयारी कर रहा है. फिलहाल संक्रमित दरोगा, सिपाही, डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी के सम्पर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

चंपावत: बनबसा बॉर्डर में ड्यूटी दे रहे पुलिस दरोगा, कॉन्स्टेबल, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सहित चार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित कोरोना फाइटर्स लॉकडाउन के बाद बनबसा जगबुड़ा पुल पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसके अलावा अन्य प्रदेशों से चंपावत जिला मुख्यालय में आये 15 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद चंपावत जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 27 पहुँच गई है.

कोरोना वॉरियर्स हुए संक्रमित

पढ़ें- उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

कोरोना फाइटर के रूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के चार कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं संक्रमण पाए जाने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के संक्रमित चारों कर्मचारियों को टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आये अन्य कर्मचारियों को भी चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

दरअसल, लॉकडाउन में छूट के बाद बनबसा जगबुड़ा बॉर्डर से हजारों की संख्या में उत्तराखंडी प्रवासी और नेपाली लोग बनबसा बॉर्डर पहुंचे थे. इसी बीच इन वॉरियर्स के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस मामले के बाद से अब बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे कार्मिकों की रैंडम सैंपलिंग की भी प्रशासन तैयारी कर रहा है. फिलहाल संक्रमित दरोगा, सिपाही, डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मी के सम्पर्क में आए कर्मचारियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.