चंपावत: सेना भर्ती में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर भर्ती होने आए मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को 10 को पकड़ने के बाद बुधवार को फिर पुलिस ने तीन और मुन्ना भाइयों को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है.
चंपावत जिले के बनबसा में चल रही आर्मी भर्ती में यूपी से फर्जी तरीके से भर्ती होने आए युवकों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. 24 सितंबर को 10 युवकों को उनके सरगना के साथ गिरफ्तार किया गया था. ये कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय अभिसूचना इकाई की सूचना पर की गई थी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पंचायतों के पास नहीं है अधिकार, पढ़िए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
वहीं सेना भर्ती के पांचवें दिन मिलिट्री इंटेलिजेंस व एलआईयू की सूचना पर यूपी के बुलंदशहर से आर्मी में भर्ती होने आए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों युवकों के पास उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के फर्जी दस्तावेज मिले हैं. जिसके बाद बनबसा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.