चंपावत: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन, राजमार्ग बाधित होने की घटनाएं सामने आई है. चंपावत जिले में भी लगातार बारिश से होने से भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 लोग फंस गए है.
राजमार्ग पर विश्रामघाट में भूस्खलन के मलबे के कारण यातायात अवरूद्ध होने के बाद इन लोगों के लिए चंपावत जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है. मलबे को साफ कर राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है.
पढ़ें- ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही
चंपावत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ स्थानों पर पहाड़ों से हुए भूस्खलन के चलते यातायात बंद हो गया था. जिनमें से सात स्थानों पर शाम तक वाहनों का आवागमन सुचारू कर दिया गया.
पढ़ें- Impact: 36 घंटे के बाद आपदा प्रभावित निराकोट पहुंचे पटवारी, QRT टीम ने संभाली कमान
उन्होंने बताया अथक प्रयासों के बावजूद विश्रामघाट में आए भारी मलबे को देर रात तक नहीं हटाया जा सका. उन्होंने बताया इस बीच, फंसे यात्रियों को रोडवेज की बसों से देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी भेजा जा रहा है. पांडे ने बताया कि सुबह होते ही मार्ग को खोलने का कार्य फिर शुरू कर दिया गया. मौके पर पांच जेसीबी, एक पोकलैंड और एक लोडर की सहायता से मलबा साफ करने का काम चल रहा है.
पढ़ें- ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही
उन्होंने बताया कि बाराकोट तहसील के रोनीगाड में बारिश के दौरान एक महिला पानी में बह गयी जिसकी खोज के लिए तलाश एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है.