चंपावत: पूर्णागिरि के दर्शन को आई दस वर्षीय बच्ची की शारदा नदी में गिरने से मौत हो गई. उचैलीगोठ के पास बच्ची शारदा नदी में गिर गई थी. जिसको बचाने के लिए उसके चाचा और भाई भी नदी में कूद गए. दोनों ने बच्ची को नदी से बाहर निकाला और संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि बुलंदशहर से एक ही परिवार के 20 सदस्यों का जत्था पूर्णागिरि के दर्शन के लिए टनकपुर पहुंचा था. शारदा घाट में स्नान के बाद सभी लोग घाट के किनोर बने पैदल रास्ते से पूर्णागिरि की ओर निकले. बताया जा रहा है कि उचैलीगोठ के पास जत्थे में शामिल 10 वर्षीय कोमल पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंची. इस बीच अचानक नदी की लहर से वह घबरा गई और नदी में गिर गई. तेज धारा में बच्ची को बहता देख उसके चाचा और भाई भी नदी में कूद गए और बच्ची को बाहर निकालकर उसे सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: अष्टभुजा महालक्ष्मी करती है सभी भक्तों की मनोकामना पूरी
वहीं, डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए सीपीआर और अन्य तरह के उपचार किए गए. लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.