चमोली: जोशीमठ में लोगों पर लगातार हो रहे भालुओं के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन यहां आबादी वाले क्षेत्रों में भालू लोगों पर हमले कर रहे हैं. एक बार फिर भालू ने जोशीमठ नगर क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में 24 वर्षीय पंकज कुमार पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. हमले से लोग दहशत में हैं.
सैन्य छावनी के पास ही घटना होने के बाद सेना के जवानों ने घायल युवक को सेना अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 के जरिए सीएचसी जोशीमठ के लिए रेफर कर दिया. जोशीमठ के तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि गांधीनगर वार्ड का युवक अपने कार्य के लिए बाजार जा रहा था. इतने में भालू ने उस पर हमला कर दिया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायल युवक के उपचार के लिए वन विभाग द्वारा त्वरित 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. भालुओं के हमलों के डर से शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. इस वर्ष अभी तक अकेले जोशीमठ में ही 6 से अधिक लोगों पर भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया है.
यह भी पढ़ें-3 लाख रुपए की खैर लकड़ी बरामद, सात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं स्थानीय निवासी ललिता देवी का कहना है कि जोशीमठ क्षेत्र में भालू कई लोगों पर हमला कर चुका है. लेकिन अभी तक वन विभाग भालुओं के हमलों से निजात पाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है.