ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, थराली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:45 PM IST

इन दिनों पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

थराली
थराली

थराली: पुलिस और प्रशासन पहले ही लोगों को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि किसी ने भी सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक, भड़काऊ और कुछ गलत टिप्पणी की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

थराली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

ऐसा ही एक मामला चमोली जिले के थराली से सामने आया है, जहां एक युवक को पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. रविवार देर शाम उन्हें पता चला कि नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सिलोड़ी गांव निवासी बिरेंद्र सिंह (24) ने फेसबुक पर कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने बिगाड़ने वाली पोस्ट की थी. जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 158 क, 295ए, आई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- तहसीलदार ने दुकानों के बाहर बनवाए सर्किल, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के दिए निर्देश

पुलिस ने साफ किया है कि वे सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. यदि कोई भी सोशल मीडिया पर गलत खबर पोस्ट या शेयर करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

थराली: पुलिस और प्रशासन पहले ही लोगों को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि किसी ने भी सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक, भड़काऊ और कुछ गलत टिप्पणी की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

थराली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया.

ऐसा ही एक मामला चमोली जिले के थराली से सामने आया है, जहां एक युवक को पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. रविवार देर शाम उन्हें पता चला कि नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सिलोड़ी गांव निवासी बिरेंद्र सिंह (24) ने फेसबुक पर कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने बिगाड़ने वाली पोस्ट की थी. जिस पर आरोपी के खिलाफ धारा 158 क, 295ए, आई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- तहसीलदार ने दुकानों के बाहर बनवाए सर्किल, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के दिए निर्देश

पुलिस ने साफ किया है कि वे सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. यदि कोई भी सोशल मीडिया पर गलत खबर पोस्ट या शेयर करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.