चमोली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधानसभा का घेराव के दौरान महिलाओं लाठी चार्ज के विरोध में घाट क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और काले झंडों के साथ घाट बाजार में रैली निकाली. जिसके बाद महिलाओं ने नंदप्रयाग घाट मोटरमांर्ग को डेढ़ सड़क चौडीकरण की मांग को लेकर 94 दिनों से आन्दोलनरत लोगों के बीच धरनास्थल पर पहुंचकर सभा की.
पढ़ें- उत्तराखंड BJP में नहीं 'ऑल इज वेल', जानें नेतृत्व परिवर्तन के बड़े कारण
बता दें, घाट विकासखंड में बीते 94 दिनों से नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग आंदोलनरत हैं. बीते 1 मार्च को क्षेत्र के 3 हजार से अधिक लोग विधानसभा घेराव को लेकर भराड़ीसैण के किये निकले थे. जिसमें महिलाओं की अधिक तादाद थी. दिवालीखाल में आन्दोलनकारियों और पुलिस की नोकझोंक के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने महिलाओं पर लाठीचार्ज किया, जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई.