चमोली: डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के लिए जा रही महिलाओं और घाट क्षेत्र के आंदोलनकारियों पर सरकार के इशारों पर हुए लाठीचार्ज का हर जगह विरोध हो रहा है. ऐसे में सोमवार को विकासखण्ड घाट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं सरकार के खिलाफ काले झंडे के साथ रैली निकाली जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, गैरसैंण में भी स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति के द्वारा भी महिला दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा.
पढ़ें:किन्नर अखाड़ा प्रमुख बोलीं- इस बार कुंभ में होगा बेहद खास, दिखेगी अनूठी मिसाल
गौरतलब है कि नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन बनाने की मांग को लेकर बीते 93 दिनों से घाट बैंड तिराहे पर धरना जारी है.जबकि, भूख हड़ताल के 57 दिन हो चुके हैं. इस भूख हड़ताल पर राजेन्द्र सिंह कठैत, कृष्णा मेंदोली, मोहन दानू, राम सिंह, मोहन भंडारी डटे हैं. जबकि, समर्थंन में लोकगायक दीपक कंडारी, बाबा उदय सिंह, प्रेमलाल, सुरेंद्र सिंह कठैत ,आलम राम, दौलत सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे.