चमोली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे उत्तराखंड में योग किया गया. इस दौरान मैदान से लेकर पहाड़ तक फिजा योगमयी हो गई. कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब लोग सार्वजनिक स्थलों की जगह अपने-अपने घरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं.
इन सबके बीच चमोली के ग्वालदम गांव में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक योग किया. बुजुर्ग महिलाओं ने अनुलोम-विलोम किया. वहीं, बच्चों ने कपालभाति कर अपने स्वास्थ्य लाभ लिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चमोली के ग्वालदम ग्रामसभा में पहाड़ों के बीच ग्रामीणों ने सोशल-डिस्टेंसिंग के साथ योग किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पीएम के आह्वान पर योग किया.
ये भी पढ़ें: हिमालय की गोद में योग गुरुकुल, बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक हो रहे तैयार
वहीं, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को सीएम त्रिवेंद्र से लेकर मंत्री, विधायकों, बाबा रामदेव से लेकर संतों ने घर पर ही योग कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. चमोली के ग्वालदम गांव के ग्रामीणों ने इस मौके पर शपथ लेकर दैनिक जीवन में योग अपनाने की बात कही है.