चमोलीः कर्णप्रयाग में पोखरी पुल से एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. जब तक लोग कुछ कर पाते महिला नदी के तेज बहाव में ओझल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, महिला कर्णप्रयाग तहसील के कोलसो बगौली गांव की रहने वाली बताई जा रही है. जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है. जो आज पोखरी पुल पर पहुंची और अचानक अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. जिससे महिला अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गई. पुल के आसपास दुकानों में खड़े लोगों ने महिला को छलांग लगाते हुए देखा. जिसे देख उनके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः मुखबा में पिकअप वाहन खेत में जा गिरा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बाजार चौकी से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अलकनंदा नदी का तेज बहाव होने के चलते महिला का पता नहीं चल पाया है.
कर्णप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं (Karnaprayag police station incharge Rakesh Gusain) का कहना है कि महिला के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. नदी में एसडीआरएफ के जवान महिला की तलाश कर रहे हैं. महिला के नदी में छलांग लगाए जाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.