चमोली: जनपद के नारायणबगड़ विकासखंड के भेला गांव के समीप तालाब में ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा. सूचना पर थाना थराली अंतर्गत चौकी प्रभारी नारायणबगड़ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर शव की शिनाख्त अनिता देवी (34 वर्ष) पत्नी लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई. जो पिछले तीन माह से लापता थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि जानकारी अनुसार महिला मार्च माह से लापता चल रही थी. 16 मार्च को महिला के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के परिजनों ने राजस्व पुलिस को महिला की गुमशुदगी की तहरीर दी थी. राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को मामला स्थानांतरित कर दिया था. वहीं, तीन महीने बाद गांव के ही पास ही तालाब से महिला का शव बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: Doon Womans Dead Body Mystery: सिंदूर की डिबिया और स्वेटर खोलेंगे मौत का राज !