चमोली: केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के पीपलकोटी रेंज की ओर से बिरही स्थित वन विभाग के सभागार में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप डिमरी, उप वन संरक्षक अमित कंवर सहित कई जनपदीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: रुड़कीः बुखार पीड़ितों का हरदा ने जाना हाल, विधायक सरकार को जगाने के लिए करेंगी ये काम
साथ ही कार्यक्रम में वन्य जीवों को बचाने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही जंगलों में सूखते जा रहे पानी के स्रोतों को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही स्रोतों को पुनर्जीवित करने का खाका तैयार किया गया. जिसके बाद स्कूली छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.