चमोली: आपदा प्रभावित क्षेत्र रैणी गांव के पास एसडीआरएफ के द्वारा ऋषिगंगा नदी में वाटर लेबल सेंसर और अलार्म सिस्टम फिट किया गया है. इससे नदी का जलस्तर बढ़ने पर समय रहते आसपास राहत बचाव कार्य कर रहे लोगों को अलार्म बजने पर सावधान रहने की सूचना मिल सकेगी.
मौजूदा समय में ऋषिगंगा नदी के तट पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, भारतीय सेना सहित बीआरओ के अधिकारी और मजदूर राहत बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.
बता दें कि ऋषिगंगा के मुहाने पर झील बनने की जानकारी पूर्व में एसडीआरएफ के द्वारा दी गई थी. हालांकि एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत भुल्लर के द्वारा जानकारी दी गई थी कि झील से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि झील से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. लेकिन प्रशासन फिर भी कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता. इसको देखते हुए एसडीआरएफ ने ऋषिगंगा नदी में वाटर लेवल सेंसर और अलार्म सिस्टम फिट कर दिया है. ताकि आने वाले खतरे से पहले सचेत किया जा सके.