चमोली: बीते दिनों केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा का वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में गर्भगृह के अंदर भगवान नारायण की मूर्ति के साथ साथ कुबेर, उद्धव जी और गरुड़ भगवान की मूर्तियां साफ-साफ दिख रहीं हैं. वायरल फोटो को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों सहित स्थानीय लोगों में खासा रोष व्याप्त है.
गौर हो, बीते दिनों भगवान केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर आरती और पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसको लेकर केदार घाटी सहित पूरे देश के लोगों में खासा रोष था. हालांकि, देवस्थानम बोर्ड ने जांच की बात कहकर मामले को ठंडा कर दिया था. लेकिन अब बदरीनाथ धाम में गर्भगृह के अंदर का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से लोगों में एक बार फिर उबाल आ गया है.
लोगों का कहना है कि जब केदारनाथ मंदिर और बदरीनाथ मंदिर के अंदर कैमरा, फोन आदि उपकरणों का ले जाना और फोटो खींचना मना और गैरकानूनी है, तो दोनों धामों में गर्भगृहों की वीडियो और फोटो वायरल कैसे हुईं. तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने फोटो खींचकर वायरल करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.
पढ़ें- रस्किन बॉंड का जन्मदिन कल, बच्चों को तोहफे में मिलेगी 'मिरेकल एट हैप्पी मार्केट'
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि बदरीनाथ धाम के गर्भगृह में फोटो खींचने की मनाही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल दोनों फोटो इस वर्ष की नहीं हैं. लेकिन गर्भगृह की फोटो खींचना मंदिर एक्ट नियम के विरुद्ध है. फोटो वायरल करने के वाले के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.