चमोली: बालखिला नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने के तीन दिन बाद भी घटना का खुलासा न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
पुलिस अधीक्षक श्री यशवंत सिंह चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर स्पष्टता से कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा पर शेयर किए अपने अनुभव, कहा- एग्जाम कोई रेस नहीं है
बता दें कि मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली से मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की है.