चमोली: 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना है. इसके लिए उत्तराखंड के चारों धामों सहित सभी तीर्थ स्थलों और पंचप्रयागों से मिट्टी एवं जल मंगवाया जा रहा है. इसी कड़ी में चमोली से तीन प्रयागों कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग और विष्णुप्रयाग सहित अलकनंदा नदी का जल एवं बदरीनाथ धाम की मिट्टी को अयोध्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद की चमोली इकाई ने ली है. आज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता बदरीनाथ धाम की मिट्टी और अलकनंदा नदी का जल लेकर आयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं.
आगामी 5 अगस्त को होने वाले इस भूमि पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ मोक्ष धाम भगवान बदरीनाथ धाम से मिट्टी, अलकनंदा नदी का जल और चमोली स्थित तीन प्रयागों की मिट्टी को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद का 5 सदस्यीय दल अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है. बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी व धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने जल एवं मिट्टी देकर दल को आयोध्या के लिए रवाना किया.
पढ़ें- कुमाऊं आईजी का सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश- कोरोना से बचें, ड्यूटी में दौरान बरतें सावधानी
विश्व हिंदू परिषद चमोली के विभाग प्रचारक देवी प्रसाद देवली ने बताया की विश्व हिंदू परिषद बदरीनाथ की मिट्टी, अलकनंदा का जल और चमोली जनपद में स्थित तीनों प्रयागों के जल को लेकर कल रुद्रप्रयाग पहुंचेगा. जिसके बाद एक और दल केदारनाथ धाम की मिट्टी लाकर परसों रुद्रप्रयाग पहुंचेगा. इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की मिट्टी और जल के साथ भी सभी टीमें प्रांत के लिए रवाना होंगी. जहां प्रांत कार्यकारिणी के निर्णय के बाद ही आगे का काम किया जाएगा.
पढ़ें- ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि पांच अगस्त को करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन होना है. जो हिंदुओं के लिए खुशी की बात है. आज बदरीनाथ धाम में भगवान श्रीराम चन्द्र जी की इच्छानुसार पांच सदस्यीय दल धाम से जल और मिट्टी को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो चुका है.