चमोली: कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र में गैरसैंण मार्ग (chamoli road accident) पर वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. आसपास मौजूद लोगों द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैंण मार्ग के पास एक वाहन खाई में गिर गया है. इसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है.
उक्त सूचना पाकर SDRF टीम के मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. SDRF रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई. हादसे में वाहन चालक की मौके ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी: MBPG कॉलेज की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का विजय जुलूस पुलिस ने रोका
SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकाला गया. शव को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबकि वाहन संख्या UK07 AD 4432 है और मरने वाले का नाम संजय सिंह रावत बताया जा रहा है. संजय की उम्र करीब 40 साल के आसपास है, जो कर्णप्रयाग के सिरी गांव का रहने वाला था.
चमोली जिले में कुछ दिन पहले भी हादसा हुआ था. तब जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर देर रात को सड़क हादसा हो गया था. बटलेश्वर मंदिर रौली ग्वाड़ के पास एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी. कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था. वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गये थे.
ये भी पढे़ं- हर की पैड़ी चौकी प्रभारी करेंगे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच