ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद, 10 हजार से ज्यादा सैलानियों ने किया दीदार

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 5:39 PM IST

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद हो गई है. इस साल दस हजार से अधिक पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया है.

chamoli
चमोली फूलों की घाटी

चमोली: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद हो गई है. 31 अक्टूबर शाम 5 बजे फूलों की घाटी को बंद कर दिया गया है. इस साल दस हजार से अधिक पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया है. हर साल 31 अक्टूबर को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाती है. ऐसे में आज शाम पर्यटकों के लिए घांघरिया पड़ाव पर गेट को बंद कर दिया गया.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार यात्रा एक महीने देर से शुरू हुई थी. लेकिन यात्रा को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, पर्यटकों की आवाजाही के चलते पर्यटन कारोबारियों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया.

पढ़ें-इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

ये फूल हैं घाटी की शान: नवम्बर से मई माह के मध्य घाटी अधिकतर हिमाच्छादित रहती है. जुलाई एवं अगस्त माह के दौरान एल्पाइन जड़ी की छाल की पंखुडियों में रंग छिपे रहते हैं. यहां सामान्यतः पाये जाने वाले फूलों के पौधों में एनीमोन, जर्मेनियम, मार्श, गेंदा, प्रिभुला, पोटेन्टिला, जिउम, तारक, लिलियम, हिमालयी नीला पोस्त, बछनाग, डेलफिनियम, रानुनकुलस, कोरिडालिस, इन्डुला, सौसुरिया, कम्पानुला, पेडिक्युलरिस, मोरिना, इम्पेटिनस, बिस्टोरटा, लिगुलारिया, अनाफलिस, सैक्सिफागा, लोबिलिया, थर्मोपसिस, ट्रौलियस, एक्युलेगिया, कोडोनोपसिस, डैक्टाइलोरहिज्म, साइप्रिपेडियम, स्ट्राबेरी एवं रोडोडियोड्रान इत्यादि प्रमुख हैं.

पढ़ें-कीर्तिनगर को चौरास मढ़ी पंपिंग योजना की सौगात, CM बोले- सरकार प्रत्येक घोषणा को धरातल पर उतार रही

ऐसे पहुंचे फूलों की घाटी: फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए चमोली जिले का अन्तिम बस अड्डा गोविन्दघाट है. जोशीमठ से गोविन्दघाट की दूरी 19 किमी है. यहां से प्रवेश स्थल की दूरी लगभग 13 किमी है.

फूलों की घाटी के बारे में जानें: फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान एक फूलों की घाटी का नाम है, जिसे अंग्रेजी में Valley of Flowers कहते हैं. यह उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में चमोली जिले में है. फूलों की घाटी विश्व संगठन यूनेस्को द्वारा सन 1982 में घोषित विश्व धरोहर स्थल नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग है.

फूलों की घाटी घूमने का बढ़िया समय: फूलों की घाटी भ्रमण के लिये जुलाई, अगस्त एवं सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है. सितंबर में यहां ब्रह्मकमल खिलते हैं.

यूनेस्को ने घोषित किया राष्ट्रीय उद्यानछ बता दें, फूलों की यह घाटी 87.50 किमी वर्ग क्षेत्र में फैली है. इसे यूनेस्को ने 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है. बर्फीले पर्वतों से घिरी हुई यह घाटी बेहद खूबसूरत है. यहां आपको फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.

चमोली: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद हो गई है. 31 अक्टूबर शाम 5 बजे फूलों की घाटी को बंद कर दिया गया है. इस साल दस हजार से अधिक पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया है. हर साल 31 अक्टूबर को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाती है. ऐसे में आज शाम पर्यटकों के लिए घांघरिया पड़ाव पर गेट को बंद कर दिया गया.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार यात्रा एक महीने देर से शुरू हुई थी. लेकिन यात्रा को लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, पर्यटकों की आवाजाही के चलते पर्यटन कारोबारियों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने फूलों की घाटी का दीदार किया.

पढ़ें-इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

ये फूल हैं घाटी की शान: नवम्बर से मई माह के मध्य घाटी अधिकतर हिमाच्छादित रहती है. जुलाई एवं अगस्त माह के दौरान एल्पाइन जड़ी की छाल की पंखुडियों में रंग छिपे रहते हैं. यहां सामान्यतः पाये जाने वाले फूलों के पौधों में एनीमोन, जर्मेनियम, मार्श, गेंदा, प्रिभुला, पोटेन्टिला, जिउम, तारक, लिलियम, हिमालयी नीला पोस्त, बछनाग, डेलफिनियम, रानुनकुलस, कोरिडालिस, इन्डुला, सौसुरिया, कम्पानुला, पेडिक्युलरिस, मोरिना, इम्पेटिनस, बिस्टोरटा, लिगुलारिया, अनाफलिस, सैक्सिफागा, लोबिलिया, थर्मोपसिस, ट्रौलियस, एक्युलेगिया, कोडोनोपसिस, डैक्टाइलोरहिज्म, साइप्रिपेडियम, स्ट्राबेरी एवं रोडोडियोड्रान इत्यादि प्रमुख हैं.

पढ़ें-कीर्तिनगर को चौरास मढ़ी पंपिंग योजना की सौगात, CM बोले- सरकार प्रत्येक घोषणा को धरातल पर उतार रही

ऐसे पहुंचे फूलों की घाटी: फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए चमोली जिले का अन्तिम बस अड्डा गोविन्दघाट है. जोशीमठ से गोविन्दघाट की दूरी 19 किमी है. यहां से प्रवेश स्थल की दूरी लगभग 13 किमी है.

फूलों की घाटी के बारे में जानें: फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान एक फूलों की घाटी का नाम है, जिसे अंग्रेजी में Valley of Flowers कहते हैं. यह उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में चमोली जिले में है. फूलों की घाटी विश्व संगठन यूनेस्को द्वारा सन 1982 में घोषित विश्व धरोहर स्थल नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग है.

फूलों की घाटी घूमने का बढ़िया समय: फूलों की घाटी भ्रमण के लिये जुलाई, अगस्त एवं सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है. सितंबर में यहां ब्रह्मकमल खिलते हैं.

यूनेस्को ने घोषित किया राष्ट्रीय उद्यानछ बता दें, फूलों की यह घाटी 87.50 किमी वर्ग क्षेत्र में फैली है. इसे यूनेस्को ने 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है. बर्फीले पर्वतों से घिरी हुई यह घाटी बेहद खूबसूरत है. यहां आपको फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.

Last Updated : Oct 31, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.