ETV Bharat / state

थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण - थराली विकासखंड में वैक्सीनेशन की शुरुआत

थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. 4 फरवरी तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में विकासखंड के कुल 288 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है.

tharali vaccination news
tharali vaccination news
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:21 PM IST

थरालीः वैश्विक महामारी के रूप में विश्व भर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय वैक्सीन पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है. मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रवीण नेगी को लगाया गया. वहीं 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में थराली विकासखंड के कुल 288 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.

मंगलवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर कुल 89 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सकों की देखरेख में निगरानी कक्ष में भी रखा गया. वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में रखे गए किसी भी स्वास्थ्य कर्मी पर कोरोना वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ेंः DDA को लेकर असंमजस में लोग, अभी तक जारी नहीं हुआ स्थगित करने का शासनादेश

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने कहा कि थराली में 4 फरवरी तक टीकाकरण अभियान चलेगा. इसमें 289 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को ऐसे हेल्थ वर्करों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जिन्हें लंबे समय से डायबिटीज या फिर हाइपरटेंशन की शिकायत थी. लेकिन ऐसे हेल्थ वर्कर पर भी वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं नजर आया. डॉ. चौधरी ने अपील की कि सभी अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

थरालीः वैश्विक महामारी के रूप में विश्व भर में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारतीय वैक्सीन पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है. मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का पहला टीका स्वास्थ्यकर्मी प्रवीण नेगी को लगाया गया. वहीं 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान में थराली विकासखंड के कुल 288 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.

मंगलवार को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर कुल 89 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया. टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स को चिकित्सकों की देखरेख में निगरानी कक्ष में भी रखा गया. वैक्सीनेशन के बाद ऑब्जरवेशन रूम में रखे गए किसी भी स्वास्थ्य कर्मी पर कोरोना वैक्सीन का किसी भी तरह का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ेंः DDA को लेकर असंमजस में लोग, अभी तक जारी नहीं हुआ स्थगित करने का शासनादेश

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने कहा कि थराली में 4 फरवरी तक टीकाकरण अभियान चलेगा. इसमें 289 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को ऐसे हेल्थ वर्करों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जिन्हें लंबे समय से डायबिटीज या फिर हाइपरटेंशन की शिकायत थी. लेकिन ऐसे हेल्थ वर्कर पर भी वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं नजर आया. डॉ. चौधरी ने अपील की कि सभी अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.