चमोली: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और पहाड़ी दरकने से रोज ही यातायात बाधित हो रहा है. बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौचर-कर्णप्रयाग के बीच चटवापीपल के पास गलनाऊ में एक बरसाती नाले में मलबा आने से उत्तराखंड रोडवेज की एक बस दलदल में फंस गई. जिसके कारण करीब 1 घंटे तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा. बाद में जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर किसी तरह से बस को निकाला गया.
बुधवार दोपहर में हो रही बारिश से चमोली में नदी,नाले और गदेरे भी उफान पर आ गए. ऐसे में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर और कर्णप्रयाग के बीच गलनाऊ में ऑल वेदर सड़क कटिंग का मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण यातायात बाधित हो गया. इस दौरान हाइवे से गुजर रही उत्तराखंड रोडवेज की बस मलबे की चपेट में आने से फंस गई. जिसके कारण हाइवे के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई.
पढ़ें- खुशखबरी: आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा
वहीं, करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसी बस को जेसीबी की मदद से निकाला गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू की गई. उत्तराखंड रोडवेज की ये बस देहरादून से बागेश्वर की ओर जा रही थी.