ETV Bharat / state

पंजाब के भटिंडा में उत्तराखंड का जवान शहीद, कमांडो ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत - Uttarakhand jawan Suraj Bisht dies

पंजाब के भटिंडा से उत्तराखंड के जवान की शहीद होने की खबर (Uttarakhand soldier martyred in Bhatinda) आई है. यहां गढ़वाल राइफल में तैनात जवान सूरज बिष्ट (Jawan Suraj Bisht posted in Garhwal Rifle) की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान मौत(कमांडो ट्रेनिंग के दौरान सूरज की मौत) हो गई. सूरज के निधन की खबर के बाद नारायणबगड़ के साथ ही कंशोला गांव में शोक की लहर है.

Etv Bharat
पंजाब के भटिंडा में उत्तराखंड का जवान शहीद
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:42 PM IST

थराली: पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. सूरज बिष्ट के निधन से कंशोला गांव के साथ संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है.

कंशोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं. सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, जबकि सूरज का एक भाई प्राइवेट जॉब में कार्यरत है. सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई. हर कोई सूरज को याद कर गमगीन है.

पढे़ं- दरक रहा जोशीमठ, धंस रहे घर, खतरे में ऐतिहासिक शहर का अस्तित्व

थराली उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान की शहीद होने की खबर मिली है. भटिंडा से जवान के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा है. परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.

थराली: पंजाब के भटिंडा में तैनात गढ़वाल राइफल के जवान सूरज बिष्ट की कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. सूरज बिष्ट के निधन से कंशोला गांव के साथ संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है.

कंशोला गांव निवासी सूरज बिष्ट 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था. सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल में तैनात हैं. सूरज बिष्ट तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है, जबकि सूरज का एक भाई प्राइवेट जॉब में कार्यरत है. सूरज बिष्ट की शहीद होने की खबर से क्षेत्र सहित गांव शोक की लहर छा गई. हर कोई सूरज को याद कर गमगीन है.

पढे़ं- दरक रहा जोशीमठ, धंस रहे घर, खतरे में ऐतिहासिक शहर का अस्तित्व

थराली उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान की शहीद होने की खबर मिली है. भटिंडा से जवान के पार्थिव शरीर को घर लाया जा रहा है. परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.