ETV Bharat / state

Chamoli accident: गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी, करंट से पीड़ितों के परिजनों से मिले, कांग्रेसियों ने गो बैक के नारे लगाए - चमोली में बुधवार को हुआ हादसा

चमोली हादसे के पीड़ितों का हालचाल लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर पहुंच गए हैं. सीएम धामी ने करंट से झुलसे लोगों से मुलाकात की. गंभीर हालत में भर्ती लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम ने कहा कि घटना की गहन जांच होगी. इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएम गो बैक के नारे भी लगाए.

Chamoli accident
सीएम धामी
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 11:58 AM IST

गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह देहरादून से गोपेश्वर पहुंचे. जिला अस्पताल पहुंचकर सीएम धामी ने बुधवार को करंट लगने से झुलसे लोगों से मुलाक़ात की. इस दौरान वह मृतकों के परिजनों से भी मिले. सीएम धामी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद सीएम ने घटना में मृतक होमगार्ड के 3 जवानों को पुलिस मैदान में श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे.

सीएम ने कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदय विदारक घटना है. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

  • #WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami meets the families of those killed and injured in the electrocution at the Namami Gange project on the banks of Alaknanda, Chamoli, yesterday. pic.twitter.com/dzWC4FBgSj

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेसियों ने लगाए गो बैक के नारे: सीएम को दौरे के समय कांग्रेसी भी सेफ हाउस पहुंच गए. कांग्रेसियों ने सेफ हाउस से सीएम गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेसी पीड़ित परिजनों को मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे. कांग्रेसियों की नारेबाजी के जवाब में भाजपाइयों ने भी नारेबाजी की. इसके बाद सीएम से वार्ता करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बगैर वार्ता किए ही नाराज होकर लौट गए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी यशपाल आर्य को मनाने में जुट गए. इसके बाद यशपाल आर्य मान गए. फिर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मृतकों के परिजनों की सेफ हाउस में सीएम से वार्ता हुई. वार्ता में स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे.

Chamoli accident
पीड़ितों से मिलते सीएम धामी.

चमोली में बुधवार को हुआ हादसा: चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ था. यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया था. करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया था. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. तत्काल प्रभाव से मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषण की गई थी.

Chamoli accident
अस्पताल में घायल से हालचाल लेते सीएम धामी.

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख: जैसे ही करंट लगने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत की खबर दिल्ली तक पहुंची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घटना पर दुख जताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन करके हालात की जानकारी ली थी.
ये भी पढ़ें: Watch: उत्तराखंड में ऐसे गई 16 लोगों की जान, चमोली हादसे का VIDEO देखिए

हादसे के बाद सरकार में मचा हड़कंप: चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत आनन फानन में चमोली पहुंच गए. उन्होंने मौके पर जांच और हालात दोनों पर वह जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चमोली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे. हालांकि खराब मौसम की वजह से उन्हें आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा था. उसके बाद आज सुबह मौसम ठीक होने पर सीएम धामी चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे हैं.

गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह देहरादून से गोपेश्वर पहुंचे. जिला अस्पताल पहुंचकर सीएम धामी ने बुधवार को करंट लगने से झुलसे लोगों से मुलाक़ात की. इस दौरान वह मृतकों के परिजनों से भी मिले. सीएम धामी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद सीएम ने घटना में मृतक होमगार्ड के 3 जवानों को पुलिस मैदान में श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे.

सीएम ने कहा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदय विदारक घटना है. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

  • #WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami meets the families of those killed and injured in the electrocution at the Namami Gange project on the banks of Alaknanda, Chamoli, yesterday. pic.twitter.com/dzWC4FBgSj

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेसियों ने लगाए गो बैक के नारे: सीएम को दौरे के समय कांग्रेसी भी सेफ हाउस पहुंच गए. कांग्रेसियों ने सेफ हाउस से सीएम गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेसी पीड़ित परिजनों को मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे. कांग्रेसियों की नारेबाजी के जवाब में भाजपाइयों ने भी नारेबाजी की. इसके बाद सीएम से वार्ता करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बगैर वार्ता किए ही नाराज होकर लौट गए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी यशपाल आर्य को मनाने में जुट गए. इसके बाद यशपाल आर्य मान गए. फिर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मृतकों के परिजनों की सेफ हाउस में सीएम से वार्ता हुई. वार्ता में स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी भी मौजूद रहे.

Chamoli accident
पीड़ितों से मिलते सीएम धामी.

चमोली में बुधवार को हुआ हादसा: चमोली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ था. यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैल गया था. करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया था. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. तत्काल प्रभाव से मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषण की गई थी.

Chamoli accident
अस्पताल में घायल से हालचाल लेते सीएम धामी.

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख: जैसे ही करंट लगने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत की खबर दिल्ली तक पहुंची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी घटना पर दुख जताया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन करके हालात की जानकारी ली थी.
ये भी पढ़ें: Watch: उत्तराखंड में ऐसे गई 16 लोगों की जान, चमोली हादसे का VIDEO देखिए

हादसे के बाद सरकार में मचा हड़कंप: चमोली में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत आनन फानन में चमोली पहुंच गए. उन्होंने मौके पर जांच और हालात दोनों पर वह जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चमोली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे. हालांकि खराब मौसम की वजह से उन्हें आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा था. उसके बाद आज सुबह मौसम ठीक होने पर सीएम धामी चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.