पूर्व सीएम हरीश रावत भी भराड़ीसैंण गैरसैंण विधानसभा पहुंचे. हरदा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया तथ्यों से परे कहा कि बजट अभिभाषण में नहीं है दूरदर्शी सोच. त्रिवेंद्र सरकार का पूर्व का बजट भी कमजोर था. 2020-21 के बजट से ज्यादा इस बार के बजट में गप्पे होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मदवार बताए कितना लक्ष्य रखा और पिछले बार मे किस मद में कितना राजस्व आया है. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार 2016-17 में राजश्व वृद्वि 21 प्रतिशत थी. जबकि, त्रिवेंद्र सरकार के बजट मे राजस्व वृद्वि दर 9 प्रतिशत है. न हमारी बनाई सड़कों की मरमत हुई, ओर न अपनी सड़कें बना पाई त्रिवेंद्र सरकार.
गैरसैंण बजट सत्र: पूर्व सीएम हरदा पहुंचे गैरसैंण, राज्यपाल के अभिभाषण को बताया तथ्यों से परे
17:02 March 03
15:38 March 03
पुरोला को नया जिला बनाने की मांग
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू. विधायक राजकुमार ने पुरोला को नया जिला बनाने की मांग सदन में रखी.
15:29 March 03
शून्य काल प्रारम्भ
शून्य काल प्रारम्भ
- आपदा पर नियम 58 में चर्चा शुरू.
- विपक्ष ने नियम 310 में इस विषय को उठाया था.
- अध्यक्ष ने इसे नियम 58 में किया स्वीकार.
- विपक्षी विधायक हरीश धामी, करन माहरा ने आपदा को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल.
- भाजपा से विधायक देशराज कर्णवाल ने सदन के भीतर बेरोजगारी को लेकर का सवाल उठाया. कर्णवाल ने सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल किया कि प्रदेश में कुल कितने पंजीकृत बेरोजगार हैं और उसके सापेक्ष अभी तक कितने पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है?
- जवाब में सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सेवायोजन कार्यालयों में कुल 8,04,711 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए सेवायोजन विभाग लगातार निजी क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क करता रहा है. इसी क्रम में मार्च 2017 से 2020 तक 16,768 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के तहत दिसंबर 2017 से अभी तक 11,032 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए गए हैं.
12:32 March 03
भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
चमोली: भराड़ीसैंण में विधानसभा का बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. उत्तराखंड बजट सत्र का तीसरे दिन लाठीचार्ज और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
नंदप्रयाग घाट रोड को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विपक्षी खेमे ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही धरना दिया. उन्होंने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को गलत बताया.
वहीं, इस प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी निंदा की और कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुके हैं. जो गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में कांग्रेस विधायक गोविंद कुंजवाल ने भी महिलाओं और आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है.
उधर, प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया. सीएम की अल्मोड़ा में की गई घोषणा पर प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों की सड़कों को डेढ़ लेन और डबल लेन चौड़ीकरण और नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत का प्रश्न था लेकिन पितृ शोक के कारण वो सदन में नहीं पहुंच पाए.
विधानसभा की कार्यवाही-
- जलापूर्ति वितरण प्रणाली के एक मामले में भिड़े मंत्री मदन कौशिक और बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ.
- विधायक काऊ ने सदन में उठाया रायपुर विधानसभा में जलापूर्ति मामले की जानकारी का सवाल.
- जवाब से असंतुष्ट विधायक ने कहा- मंत्री कौशिक सदन को गलत जानकारी देकर कर रहे हैं गुमराह.
17:02 March 03
पूर्व सीएम हरीश रावत भी भराड़ीसैंण गैरसैंण विधानसभा पहुंचे. हरदा ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया तथ्यों से परे कहा कि बजट अभिभाषण में नहीं है दूरदर्शी सोच. त्रिवेंद्र सरकार का पूर्व का बजट भी कमजोर था. 2020-21 के बजट से ज्यादा इस बार के बजट में गप्पे होंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मदवार बताए कितना लक्ष्य रखा और पिछले बार मे किस मद में कितना राजस्व आया है. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार 2016-17 में राजश्व वृद्वि 21 प्रतिशत थी. जबकि, त्रिवेंद्र सरकार के बजट मे राजस्व वृद्वि दर 9 प्रतिशत है. न हमारी बनाई सड़कों की मरमत हुई, ओर न अपनी सड़कें बना पाई त्रिवेंद्र सरकार.
15:38 March 03
पुरोला को नया जिला बनाने की मांग
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू. विधायक राजकुमार ने पुरोला को नया जिला बनाने की मांग सदन में रखी.
15:29 March 03
शून्य काल प्रारम्भ
शून्य काल प्रारम्भ
- आपदा पर नियम 58 में चर्चा शुरू.
- विपक्ष ने नियम 310 में इस विषय को उठाया था.
- अध्यक्ष ने इसे नियम 58 में किया स्वीकार.
- विपक्षी विधायक हरीश धामी, करन माहरा ने आपदा को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल.
- भाजपा से विधायक देशराज कर्णवाल ने सदन के भीतर बेरोजगारी को लेकर का सवाल उठाया. कर्णवाल ने सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल किया कि प्रदेश में कुल कितने पंजीकृत बेरोजगार हैं और उसके सापेक्ष अभी तक कितने पंजीकृत बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है?
- जवाब में सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में सेवायोजन कार्यालयों में कुल 8,04,711 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने के लिए सेवायोजन विभाग लगातार निजी क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क करता रहा है. इसी क्रम में मार्च 2017 से 2020 तक 16,768 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 के तहत दिसंबर 2017 से अभी तक 11,032 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए गए हैं.
12:32 March 03
भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
चमोली: भराड़ीसैंण में विधानसभा का बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा. उत्तराखंड बजट सत्र का तीसरे दिन लाठीचार्ज और महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया.
नंदप्रयाग घाट रोड को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विपक्षी खेमे ने कार्यवाही शुरू होने से पहले ही धरना दिया. उन्होंने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को गलत बताया.
वहीं, इस प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी निंदा की और कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुके हैं. जो गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में कांग्रेस विधायक गोविंद कुंजवाल ने भी महिलाओं और आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है.
उधर, प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया. सीएम की अल्मोड़ा में की गई घोषणा पर प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों की सड़कों को डेढ़ लेन और डबल लेन चौड़ीकरण और नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन चौड़ीकरण को लेकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत का प्रश्न था लेकिन पितृ शोक के कारण वो सदन में नहीं पहुंच पाए.
विधानसभा की कार्यवाही-
- जलापूर्ति वितरण प्रणाली के एक मामले में भिड़े मंत्री मदन कौशिक और बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ.
- विधायक काऊ ने सदन में उठाया रायपुर विधानसभा में जलापूर्ति मामले की जानकारी का सवाल.
- जवाब से असंतुष्ट विधायक ने कहा- मंत्री कौशिक सदन को गलत जानकारी देकर कर रहे हैं गुमराह.