चमोली: देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग अब दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से यूकेडी के जिलास्तरीय नेता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोशीमठ पहुंचे थे.
यूकेडी का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने देवस्थानम बोर्ड का गठन कर लोगों और तीर्थ-पुरोहितों के हितों से खिलवाड़ किया है. इसी को लेकर मंगलवार को प्रदेश के विभिवन्न जिलों से यूकेडी के नेता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जोशीमठ पहुंचे. नृसिंह मंदिर परिसर में यूकेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहीं, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से बोर्ड को जल्द खत्म करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम में त्वरित FIR के लिए 'ई सुरक्षा चक्र' का मास्टर प्लान
यूकेडी के जिलाध्यक्ष अरुण लाल शाह ने कहा कि जब से देवस्थानम बोर्ड का गठन हुआ है, तब से भगवान के भोग के लिए मिलने वाले अनाज में कटौती होनी शुरू हो गई है. बोर्ड अपनी सुविधानुसार मंदिरों के खुलने और बंद करने का समय खुद ही तय करता है. ये लोगों और तीर्थ-पुरोहितों की आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ है. शाह ने आरोप लगाया कि सरकार ने मंदिरों में चढ़ावे की राशि हड़पने के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है.