ETV Bharat / state

सिमली बेस अस्पताल शुरू करने की मांग ने पकड़ा जोर, 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी - उमेश खंडूड़ी सिमली बेस अस्पताल खोलने की मांग

सिमली बेस अस्पताल को शुरू करने की मांग को लेकर यूकेडी के नेता उमेश खंडूड़ी बीते 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई है.

umesh khanuri  hunger strike
उमेश खंडूड़ी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:50 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग के पास बने सिमली में बेस अस्पताल संचालन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी उमेश खंडूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी है. भूख हड़ताल के तीसरे दिन आंदोलन को क्षेत्र के कई लोगों का समर्थन मिला है.

गौर हो कि सिमली की जनता की मांग पर बेस अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है. करोड़ों रूपये की लागत से बने बेस अस्पताल को शुरू किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी के नेताओं ने आमरण अनशन शुरू किया है. अनशनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण करने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ब्यक्ति का स्वास्थ्य अभी सामान्य है, लेकिन वजन में जरूर कमी आयी है.

यूकेडी के नेता उमेश खंडूड़ी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः गर्मी में गहराया पेयजल संकट, दूरस्थ ही नहीं यहां 'सरकार' के लोग भी हैं प्यासे

आमरण अनशन पर बैठे यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी ने कहा कि करोड़ों रूपये से बनी बेस अस्प्ताल की बिल्डिंग आज सफेद हाथी बनकर रह गयी है. जब तक बेस अस्पताल का संचालन शुरू नहीं हो जाता, तबतक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.

वहीं, बेस अस्पताल को शुरू किए जाने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे यूकेडी के इस आंदोलन को स्थानीय जनता भी समर्थन दे रही है. लोगों का कहना है कि जनता जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है, सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है.

चमोली: कर्णप्रयाग के पास बने सिमली में बेस अस्पताल संचालन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में 72 घंटों से भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी उमेश खंडूड़ी की तबीयत बिगड़ने लगी है. भूख हड़ताल के तीसरे दिन आंदोलन को क्षेत्र के कई लोगों का समर्थन मिला है.

गौर हो कि सिमली की जनता की मांग पर बेस अस्पताल तो बना दिया गया लेकिन इसका संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है. करोड़ों रूपये की लागत से बने बेस अस्पताल को शुरू किए जाने की मांग को लेकर यूकेडी के नेताओं ने आमरण अनशन शुरू किया है. अनशनकारी के स्वास्थ्य परीक्षण करने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. डॉक्टरों ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे ब्यक्ति का स्वास्थ्य अभी सामान्य है, लेकिन वजन में जरूर कमी आयी है.

यूकेडी के नेता उमेश खंडूड़ी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः गर्मी में गहराया पेयजल संकट, दूरस्थ ही नहीं यहां 'सरकार' के लोग भी हैं प्यासे

आमरण अनशन पर बैठे यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी ने कहा कि करोड़ों रूपये से बनी बेस अस्प्ताल की बिल्डिंग आज सफेद हाथी बनकर रह गयी है. जब तक बेस अस्पताल का संचालन शुरू नहीं हो जाता, तबतक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.

वहीं, बेस अस्पताल को शुरू किए जाने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे यूकेडी के इस आंदोलन को स्थानीय जनता भी समर्थन दे रही है. लोगों का कहना है कि जनता जिन मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है, सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.