थराली: ग्वालदम क्षेत्र में आज दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिनमें से एक व्यक्ति अपने परिवार सहित दिल्ली से लौटा था जो कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं युवक के साथ ही क्वारंटाइन पर रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. वहीं दूसरा मामला ग्वालदम के ही तोइयां तोक का है, जहां होम क्वारंटाइन पर रह रहे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह युवक 28 मई को महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज, 1724 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 947 स्वस्थ
ग्वालदम क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद ग्राम प्रधान हीरा बोरा के अनुसार उन्होंने महाराष्ट्र से लौटे युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए जिला प्रशासन से युवक की कोरोना सैंपल जांच की मांग की थी. जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉ. नवनीत चौधरी ने युवक का सैंपल लिया. साथ ही दिल्ली से लौटे युवक का भी सैंपल लिया गए. जिसके बाद दोनों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी केके सिंह का कहना है कि दोनों युवकों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भराड़ीसैंण भेजकर आइसोलेट किया गया है. साथ ही दोनों पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है.