चमोली: गोपेश्वर-चमोली मोटरमार्ग पर स्थित ग्वीलो गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. कार में चालक सहित 4 लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी.
बता दें कि देर शाम गोपेश्वर-चमोली मोटरमार्ग पर मारुति 800 कार अनियंत्रित होकर गवीलो गांव के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. गनीमत रही कि कार पेड़ो से टकराकर झाड़ि0यों में अटक गई. कार में 4 लोग सवार थे. जिसमें से दो लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी.
पढ़ें: दिव्यांग मतदाता भी आसानी से कर सकेंगे मतदान
वहीं, थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि कार में सवार तीन लोग एक ही परिवार के थे. जोकि गुजरात के सूरत के रहने वाले है. जबकि कार का ड्राइवर स्थानीय है.