थराली: इन दिनों भारत में जमातियों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से शहर शहर और गांव गांव में जागरुकता फैलाई जा रही है. वहीं इसी क्रम में थराली विकासखंड में दो समुदाय के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की. बैठक में थराली और आसपास के क्षेत्र में बाहर से आये लोगों की जानकारी, लॉकडाउन से पहले या लॉकडाउन के दौरान थराली से आने जाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को मुहैया कराने की बात कहीं गई. बैठक में दो समुदाय के लोग शामिल थे.
थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला और LIU यूनिट के धनपाल नेगी ने व्यापार संघ अध्यक्ष, नगर पंचायत और दोनों धर्मो के प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित थराली मस्जिद के इमाम के साथ एक बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने निजामुद्दीन मकरज से निकाले गए जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद लगातार देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी.
बैठक के दौरान पुलिस द्वारा सामाजिक दूरी का भी पूरी तरह से पालन किया गया. पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि थराली क्षेत्र से भी यदि कोई व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से आये या किसी जमाती के सम्पर्क में हो तो इसकी सूचना प्राथमिकता से पुलिस को दे.
ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ाई में भीलवाड़ा ने पेश की मिसाल, वायरस का प्रकोप थमा
बैठक में आये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस विकट परिस्थितियों में देश से बड़ा कोई धर्म नहीं है. सभी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और ऐसे किसी भी संदिग्ध की सूचना सर्वप्रथम उनके द्वारा ही पुलिस को दी जाएगी.