थराली: नारायणबगड़ विकासखंड में पंती के पास नदी में नहाने गए दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए. देर शाम तक पुलिस ने उनकी खोजबीन में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया. लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. आखिर में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे के आसपास राजस्व पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्यूशन पढ़ने गए दो बच्चे घर नहीं लौटे हैं. दोनों बच्चे 3 से 4 बजे तक पंती में ही ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे. लेकिन गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के बाद दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों उनकी खोजबीन शुरू की. परिजनों ने ट्यूशन मास्टर से पता किया तो पता चला कि बच्चे आज ट्यूशन ही नहीं आए थे. इसके बाद परिजन ने उनकी खोजबीन शुरू की.
पढ़ें- कोरोना कहर के बीच रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन
परिजनों को उनकी किताबे, कपड़े और चप्पल नदी के किनारे पर मिले. ऐसे में परिजनों ने आशंका जताई कि दोनों बच्चे ट्यूशन न जाने के बचाए नदी में नहाने आ गए थे और नहाते हुए डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और थराली थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे.
इसके बाद एसडीआरएफ ने बच्चों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं है. आखिर में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है. शुक्रवार सुबह को दोबार बच्चों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.