ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हुआ औली, हर दिन सैकड़ों पर्यटक कर रहे दीदार, होटल हुए फुल - Auli

Chamoli Auli is buzzing with tourists चमोली के औली में बर्फबारी के बाद सैलानियों की भीड़ जुटी हुई है. हर दिन सैकड़ों पर्यटक औली पहुंचकर वादियों का दीदार और बर्फबारी की लुत्फ उठा रहे हैं.

AULI
औली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 1:20 PM IST

सैलानियों से गुलजार हुआ औली.

चमोलीः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है. बर्फबारी से एक तरफ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जम गई है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है. बर्फबारी होने से उत्तराखंड के क्रीड़ा और पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से भर गए हैं. पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन स्थल औली में भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है.

चमोली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार और अपनी सुंदरता के लिए देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले औली में हर दिन 300 से 400 पर्यटक सुंदर वादियों में बर्फबारी का लुफ्त उठाने आ रहे हैं. बर्फबारी होने से औली की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. इन दिनों पर्यटक क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए भी औली पहुंच रहे हैं. इस कारण होटलों की बुकिंग भी फुल हो चुकी है. पर्यटकों के आने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. इससे रोजगार का एक नया आयाम भी स्थापित हो रहा है. बर्फबारी होने से सैलानी देश-विदेश से औली का दीदार करने यहां पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का रोजगार भी इन्हीं सैलानियों से चलता है.
ये भी पढ़ेंः WATCH: औली में बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, स्लिप हो रही गाड़ियां

बता दें कि औली पर्यटन स्थल है. विंटर सीजन में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचते हैं. इससे स्थानीय व्यापारी, होटल कारोबारी, वाहन स्वामी और स्थानीय लोकल उत्पाद बेचने वाले स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलता है. सैलानियों के यहां पहुंचने से उनका रोजगार भी चलता है और सैलानी बर्फबारी का लुफ्त भी उठाते हैं. हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर के समय औली का दीदार करने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.

सैलानियों से गुलजार हुआ औली.

चमोलीः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है. बर्फबारी से एक तरफ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जम गई है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में शीतलहर जारी है. बर्फबारी होने से उत्तराखंड के क्रीड़ा और पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से भर गए हैं. पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटन स्थल औली में भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है.

चमोली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शुमार और अपनी सुंदरता के लिए देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले औली में हर दिन 300 से 400 पर्यटक सुंदर वादियों में बर्फबारी का लुफ्त उठाने आ रहे हैं. बर्फबारी होने से औली की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. इन दिनों पर्यटक क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए भी औली पहुंच रहे हैं. इस कारण होटलों की बुकिंग भी फुल हो चुकी है. पर्यटकों के आने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. इससे रोजगार का एक नया आयाम भी स्थापित हो रहा है. बर्फबारी होने से सैलानी देश-विदेश से औली का दीदार करने यहां पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का रोजगार भी इन्हीं सैलानियों से चलता है.
ये भी पढ़ेंः WATCH: औली में बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, स्लिप हो रही गाड़ियां

बता दें कि औली पर्यटन स्थल है. विंटर सीजन में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचते हैं. इससे स्थानीय व्यापारी, होटल कारोबारी, वाहन स्वामी और स्थानीय लोकल उत्पाद बेचने वाले स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलता है. सैलानियों के यहां पहुंचने से उनका रोजगार भी चलता है और सैलानी बर्फबारी का लुफ्त भी उठाते हैं. हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर के समय औली का दीदार करने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.

Last Updated : Dec 21, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.