ETV Bharat / state

सेल्फी लेते वक्त पटना वॉटरफॉल में गिरा पर्यटक, ऋषिकेश साईं घाट पर मिला शव - चमोली जंगल में मिली युवक की लाश

ऋषिकेश घूमने आये पर्यटक 2 मार्च को सेल्फी लेते वक्त पटना वॉटरफॉल में जा गिरा, जिसकी वजह से नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई. आज एक सप्ताह बाद पुलिस ने शव को साईं घाट किनारे से बरामद किया है.

Tourist dies after falling in Patna Waterfall
सेल्फी लेते वक्त पटना वॉटरफॉल में गिरा पर्यटक
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 7:51 PM IST

ऋषिकेश: 2 मार्च को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र स्थित पटना वॉटरफॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान एक पर्यटक का पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, आज गंगा में बहे पर्यटक का शव पुलिस ने ऋषिकेश में साईं घाट किनारे से बरामद किया है. साथ ही पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने शव की शिनाख्त की है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे साईं घाट पर एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले पटना वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान दिल्ली से आया पर्यटक हेमंत पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तम नगर दिल्ली में नदी में बह गया था.

शिनाख्त करने पर पता चला कि यह शव हेमंत का ही है. पुलिस ने मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाना को भी दी. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रुके मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के EXIT POLL पर एसडीसी फाउंडेशन ने खड़े किये सवाल, बोले- सुधार की आवश्यकता

वहीं, चमोली जिले के जोशीमठ औली मोटरमार्ग पर चीड़ के घने जंगलों के बीच बर्फ के ऊपर एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस के बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर जोशीमठ पहुंचाया, जिसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, औली रोड पर रॉक क्लाइंबिंग एरिया प्वॉइंट के ऊपर जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली. चारा पत्ती लेने जंगल गई महिलाओं ने शव देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी. एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त और छानबीन करने में जुट गई है.

ऋषिकेश: 2 मार्च को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र स्थित पटना वॉटरफॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान एक पर्यटक का पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, आज गंगा में बहे पर्यटक का शव पुलिस ने ऋषिकेश में साईं घाट किनारे से बरामद किया है. साथ ही पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने शव की शिनाख्त की है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गंगा किनारे साईं घाट पर एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले पटना वॉटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान दिल्ली से आया पर्यटक हेमंत पुत्र नरेश भट्टी निवासी उत्तम नगर दिल्ली में नदी में बह गया था.

शिनाख्त करने पर पता चला कि यह शव हेमंत का ही है. पुलिस ने मामले की जानकारी लक्ष्मण झूला थाना को भी दी. सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रुके मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की. पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के EXIT POLL पर एसडीसी फाउंडेशन ने खड़े किये सवाल, बोले- सुधार की आवश्यकता

वहीं, चमोली जिले के जोशीमठ औली मोटरमार्ग पर चीड़ के घने जंगलों के बीच बर्फ के ऊपर एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस के बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर जोशीमठ पहुंचाया, जिसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, औली रोड पर रॉक क्लाइंबिंग एरिया प्वॉइंट के ऊपर जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली. चारा पत्ती लेने जंगल गई महिलाओं ने शव देखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी. एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त और छानबीन करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.