गैरसैंण: भारत जोड़ो यात्रा का एक वर्ष पूर्ण होने पर युवा कांग्रेस ने गैरसैंण में तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान पांच हजार मीटर की दौड़ का आयोजन भी किया गया. तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में युवाओं व कांग्रेसियों ने भाग लिया.
भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर तिरंगा यात्रा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले वर्ष 07 सितंबर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर से अधिक लंबी 136 दिनों तक चली भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. उसके एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को गैरसैंण में युवा कांग्रेस द्वारा 5000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया व तिरंगा रैली निकाली गई. गैरसैंण के मुख्य चौराहे से 5000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. इसमे बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया. यह दौड़ गैरसैंण से प्रारंभ होकर सलियाणा बैंड व सलियाणा बैंड से वापस गैरसैंण में आकर समाप्त हुई. बालिका व बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार के तौर पर खिलाड़ियों को 3100 रुपए व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए व ट्रॉफी व तृतीय पुरस्कार 1100 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
युवा कांग्रेस नेताओं ने ये कहा: इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवि चौहान ने कहा कि, 'बीजेपी देश को जाति धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है. राहुल गांधी देशभर में यात्रा निकाल कर इस नफरत की राजनीति के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ, देहरादून में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, बड़े नेता हुए शामिल
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि, 'युवा कांग्रेस इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेशभर में करवा रही है और युवा इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाग भी कर रहे हैं. निश्चित तौर पर 2024 में कांग्रेस देश को नई दिशा देने केंद्र में आ रही है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, 'युवा कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के इस प्रकार के कार्यक्रम गांव गांव करवाने जा रही है और युवाओं को बेरोजगारी और नफरत की राजनीति के खिलाफ जागरूक करेगी.'
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस प्रदेशभर में निकालेगी भारत जोड़ो पदयात्रा, तीन महीने चलेगा कार्यक्रम, पोस्टर किया गया लॉन्च