चमोलीः सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. इस खास पल का साक्षी बनने के लिए 3000 हजार श्रद्धालुओं का एक जत्था घांघरिया से हेमकुंड पहुंचा था. वहीं, तीर्थयात्रियों में खासा उत्साह भी देखने को मिला.
बता दें कि, गुरुवार (आज) दोपहर 1:30 बजे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. अभी तक 28 लाख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं. गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तैयारियां आज सुबह 10:00 बजे से शुरू की गई थी. शब्द कीर्तन अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में ठीक 1:30 पर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए.
ये भी पढ़ेंः आज दोपहर बाद बंद होंगे हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट
साथ ही कहा कि लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के मौके पर शामिल होने के लिए करीब 3000 हजार सिख तीर्थयात्रियो का एक जत्था बुधवार को घांघरिया में रात्रि प्रवास के बाद आज सुबह हेमकुण्ड के लिए रवाना हुआ.