ETV Bharat / state

Dead Body Found in Joshimath: जोशीमठ क्षेत्र में तीन अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी - एसडीआरएफ की टीम

जोशीमठ ब्लॉक में आज एक साथ तीन शव मिले हैं. दो शव जोशीमठ के पैनी गांव के पास मिले हैं तो एक शव घांघरिया से बरामद हुआ है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.

Three Dead bodies found in Joshimath
घांघरिया में शव बरामद
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:06 PM IST

चमोलीः जोशीमठ ब्लॉक के अलग-अलग इलाकों में तीन शव मिले हैं. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों का रेस्क्यू कर जोशीमठ पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

जोशीमठ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हेमकुंड जाने वाले रास्ते पर घांघरिया से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक शव मिला है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जोशीमठ पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घांघरिया पहुंची और बर्फीले रास्ते के जरिए शव का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः डोईवाला में मकान में आग लगी, बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत

वहीं, दूसरी तरफ जोशीमठ में ही पैनी गांव के पास गडी मंदिर जाने वाले रास्ते पर गहरी खाई में दो युवकों के शव मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली. यहां एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खाई में उतर कर दोनों शवों का रेस्क्यू किया. प्रथम दृष्टया दोनों शव स्थानीय लोगों के न होकर चेहरे से नेपाली मूल के लोगों के प्रतीत हो रहे हैं. पुलिस खाई में छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने शिनाख्त के लिए शवों को जोशीमठ स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है.

बता दें कि एक तरफ जोशीमठ में दरार और भू धंसाव की वजह से लोग दहशत में हैं. इसी बीच एक साथ तीन शव मिलने से जोशीमठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी है. ताकि, शवों की पहचान हो सके और किन वजहों से उनकी मौत हुई इसका पता लगाया जा सके.

चमोलीः जोशीमठ ब्लॉक के अलग-अलग इलाकों में तीन शव मिले हैं. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों का रेस्क्यू कर जोशीमठ पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

जोशीमठ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हेमकुंड जाने वाले रास्ते पर घांघरिया से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक शव मिला है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जोशीमठ पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घांघरिया पहुंची और बर्फीले रास्ते के जरिए शव का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः डोईवाला में मकान में आग लगी, बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत

वहीं, दूसरी तरफ जोशीमठ में ही पैनी गांव के पास गडी मंदिर जाने वाले रास्ते पर गहरी खाई में दो युवकों के शव मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली. यहां एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खाई में उतर कर दोनों शवों का रेस्क्यू किया. प्रथम दृष्टया दोनों शव स्थानीय लोगों के न होकर चेहरे से नेपाली मूल के लोगों के प्रतीत हो रहे हैं. पुलिस खाई में छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने शिनाख्त के लिए शवों को जोशीमठ स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है.

बता दें कि एक तरफ जोशीमठ में दरार और भू धंसाव की वजह से लोग दहशत में हैं. इसी बीच एक साथ तीन शव मिलने से जोशीमठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी है. ताकि, शवों की पहचान हो सके और किन वजहों से उनकी मौत हुई इसका पता लगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.