चमोलीः जोशीमठ ब्लॉक के अलग-अलग इलाकों में तीन शव मिले हैं. एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों का रेस्क्यू कर जोशीमठ पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हेमकुंड जाने वाले रास्ते पर घांघरिया से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक शव मिला है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने जोशीमठ पुलिस को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घांघरिया पहुंची और बर्फीले रास्ते के जरिए शव का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः डोईवाला में मकान में आग लगी, बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत
वहीं, दूसरी तरफ जोशीमठ में ही पैनी गांव के पास गडी मंदिर जाने वाले रास्ते पर गहरी खाई में दो युवकों के शव मिलने की सूचना भी पुलिस को मिली. यहां एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खाई में उतर कर दोनों शवों का रेस्क्यू किया. प्रथम दृष्टया दोनों शव स्थानीय लोगों के न होकर चेहरे से नेपाली मूल के लोगों के प्रतीत हो रहे हैं. पुलिस खाई में छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने शिनाख्त के लिए शवों को जोशीमठ स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें कि एक तरफ जोशीमठ में दरार और भू धंसाव की वजह से लोग दहशत में हैं. इसी बीच एक साथ तीन शव मिलने से जोशीमठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी है. ताकि, शवों की पहचान हो सके और किन वजहों से उनकी मौत हुई इसका पता लगाया जा सके.