चमोली: कर्णप्रयाग क्षेत्र में स्थित एस्ट्रोविलेज बेनीताल में तीन दिवसीय स्टार गेजिंग एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट का आगाज (stargazing and astrophotography event) हो गया है. इस इवेंट में डॉब सोनियन, थाउजेंट ऑक्स, पिन हॉल कैमरा एवं अन्य उपकरणों के माध्यम से खगोलीय नक्षत्र, तारें, ग्रहों को दिखाने के साथ ही उनके बारे महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है. वहीं, खगोल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
बता दें कि चमोली जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के तत्वाधान में खगोलीय घटनाओं के दिलकश और रहस्यमयी नजारों को बेहद करीब से दिखाने के लिए एस्ट्रोविलेज बेनीताल (Astro Village Benital) में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें दूर-दूर से आए खगोल प्रेमी और स्थानीय लोग बडे़ उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, NASA के साथ एस्टेरॉयड की करेंगे खोज
स्टार गेजिंग एवं एस्ट्रो फोटोग्राफी इवेंट के तहत राइका गोपेश्वर (Government Inter College Gopeshwar) और पीजी कॉलेज गोपेश्वर (Govt PG College Gopeshwar) में भी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को राकेट सांइस की बेसिक जानकारी दी गई. इस अवसर पर पेंटिंग कार्यशाला भी आयोजित की गई. प्रसिद्ध आर्टिस्ट तीर्थाकर विश्वास ने छात्रों को पेंटिंग के संबध में जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः अगली पीढ़ी का खगोल विज्ञान उपग्रह विकसित करने की संभावना तलाश रहा इसरो
वहीं, गुरुवार को राजकीय पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग (Dr Shiva Nand Nautiyal Government PG College Karanprayag) में इसी विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. बेनीताल में आयोजित स्टार गेजिंग इवेंट के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेंद्र पांडेय समेत पर्यटक एवं स्थानीय लोग देर रात तक इवेंट में मौजूद रहे.