थराली: सोल घाटी डुंगरी में शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने किया. हंस फाउंडेशन के सचिव पदमेंद्र बिष्ट ने महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.
महोत्सव में स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. महिला मंगल दलों सहित महोत्सव में पहुंचे गायक दर्शन फर्श्वान और सुरेंद्र कमांडर की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. मेला कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को सोल क्षेत्र में बदहाल सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: एक कांवड़ पर 12 ज्योतिर्लिंग, आकर्षण का केंद्र रहा ये जत्था
मेला आयोजकों ने मंच से थराली घाट मोटरमार्ग का शीघ्र निर्माण शुरू किए जाने, थराली से सोल क्षेत्र को आने वाली सड़क की स्थिति सुधारे जाने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की. बता दें कि मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी, सूना वार्ड से जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने भी शिरकत की.