ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रदेश में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए अंतिम और तीसरे चरण का मतदान, 21 अक्टूबर को होगा फैसला - पंचायत चुनाव तीसरा चरण उत्तराखंड

तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव का आखिरी चरण भी समाप्त हो गया. जिसके बाद अब 21 अक्टूबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. रुद्रप्रयाग जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. पूरे ब्लॉक में कुल 65 प्रतिशत मतदान रहा.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:46 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:27 AM IST

चमोली/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग/सितारगंज: पूरे प्रेदश में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस आखिरी चरण के चुनाव में महिला मतदाओं में काफी उत्साह दिखा. चमोली में 62.14 फीसदी मतदान हुआ. वहीं अल्मोड़ा में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं रुद्रप्रयाग में 65 प्रतिशत मतदान देखने को मिला. जिसके बाद अब 21 अक्टूबर को पंचयात चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

चमोली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बीते बुधवार संपन्न हो गया. जिसमें चमोली जिले के तीन विकासखंड थराली, नारायणबगड और देवाल में करीब 62.14 फीसदी मतदान हुआ. आखिरी चरण में 7 जिला पंचायत सदस्य, 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 138 ग्राम प्रधानों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. अब 21 अक्टूबर को ब्लॉक कार्यलयों के सभागार में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन विकासखंडों सल्ट, भिकियासैंण और स्याल्दे में सम्पन्न हुआ. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में दोबारा मतदान करवाया गया. आखिरी चरण में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सल्ट में 60.12 प्रतिशत, स्याल्दे में 55.95 प्रतिशत, भिकियासैंण में 48.49 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीनों विकासखंडों में चुनाव लड़ रहे कुल 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है. बता दें कि लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी में प्रथम चरण के मतदान में बूथ बदल जाने के कारण राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के बाद तीसरे चरण में दोबारा मतदान हुआ. आखिरी चरण में कुल 73,429 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें 39,747 महिलाएं और 33,682 पुरुष मतदाता शामिल हुए.

सितारगंज
सितारगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 85.21 रहा. जिसमें 60,507 महिला मतदाताओं की संख्या में से कुल 52, 626 महिलाओं ने वोट दिया. वहीं 63, 867 मतदाता पुरुषों की संख्या में से केवल 53, 356 पुरुषों ने मतदान किया.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. पूरे ब्लॉक में कुल 65 प्रतिशत मतदान रहा. पूरे ब्लाक में कुल 90 हजार 238 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 45, 222 महिलाएं और 45, 016 पुरुष शामिल हुए. प्रसिद्ध पर्यावरविद् जगत सिंह जंगली ने कहा कि मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पांच साल की जगह तीन साल में होने चाहिए. ऐसे में प्रवासी लोग गांव में आते रहेंगे और गांव का माहौल भी बना रहेगा.

चमोली/अल्मोड़ा/रुद्रप्रयाग/सितारगंज: पूरे प्रेदश में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस आखिरी चरण के चुनाव में महिला मतदाओं में काफी उत्साह दिखा. चमोली में 62.14 फीसदी मतदान हुआ. वहीं अल्मोड़ा में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं रुद्रप्रयाग में 65 प्रतिशत मतदान देखने को मिला. जिसके बाद अब 21 अक्टूबर को पंचयात चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

चमोली
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बीते बुधवार संपन्न हो गया. जिसमें चमोली जिले के तीन विकासखंड थराली, नारायणबगड और देवाल में करीब 62.14 फीसदी मतदान हुआ. आखिरी चरण में 7 जिला पंचायत सदस्य, 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 138 ग्राम प्रधानों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. अब 21 अक्टूबर को ब्लॉक कार्यलयों के सभागार में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन विकासखंडों सल्ट, भिकियासैंण और स्याल्दे में सम्पन्न हुआ. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में दोबारा मतदान करवाया गया. आखिरी चरण में कुल 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सल्ट में 60.12 प्रतिशत, स्याल्दे में 55.95 प्रतिशत, भिकियासैंण में 48.49 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी बूथ में 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ.

तीनों विकासखंडों में चुनाव लड़ रहे कुल 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है. बता दें कि लमगड़ा विकासखंड के जाख तिवाड़ी में प्रथम चरण के मतदान में बूथ बदल जाने के कारण राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के बाद तीसरे चरण में दोबारा मतदान हुआ. आखिरी चरण में कुल 73,429 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें 39,747 महिलाएं और 33,682 पुरुष मतदाता शामिल हुए.

सितारगंज
सितारगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 85.21 रहा. जिसमें 60,507 महिला मतदाताओं की संख्या में से कुल 52, 626 महिलाओं ने वोट दिया. वहीं 63, 867 मतदाता पुरुषों की संख्या में से केवल 53, 356 पुरुषों ने मतदान किया.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले के सबसे बड़े विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. पूरे ब्लॉक में कुल 65 प्रतिशत मतदान रहा. पूरे ब्लाक में कुल 90 हजार 238 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 45, 222 महिलाएं और 45, 016 पुरुष शामिल हुए. प्रसिद्ध पर्यावरविद् जगत सिंह जंगली ने कहा कि मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पांच साल की जगह तीन साल में होने चाहिए. ऐसे में प्रवासी लोग गांव में आते रहेंगे और गांव का माहौल भी बना रहेगा.

Intro:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है ।चमोली जिले के तीन विकासखंड थराली नारायणबगड और देवाल में करीब 62.14फ़ीसदी मतदान हुआ ,आज चमोली के तीनों विकासखंडो में आखिरी चरण में 7 जिला पंचायत सदस्य 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 138 ग्राम प्रधानों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है ।पंचायत चुनाव के तहत अब 21 अक्टूबर को चमोली के 9 विकासखंडो के ब्लॉक कार्यलयों के सभागार में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। अपडेट---यही खबर लगाइएगा। विस्वल मेल से भेजे है।


Body:अंतिम चरण के लिए सभी मतदेय स्थलों पर निर्धारित समय पर सुबह ठीक 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सुबह निर्वाचन कंट्रोल रूम पहुंचकर सभी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रारंभ होने की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने नारायणबगड़ ब्लॉक में विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मतदेय स्थलों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को मतदेय स्थल के निर्धारित दायरे में किसी को भी एकत्रित न होने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन अभिकर्ताओं को भी मतदेय स्थल के अंदर ही बैठे रहने को कहा। जिले में पहले चरण में दशोली, जोशीमठ और घाट ब्लॉक में 71. 61 तथा दूसरे चरण में कर्णप्रयाग, गैरसैण व पोखरी में 63.59% मतदान हुआ था,जबकि आज अंतिम चरण के चुनाव में देवाल में 61.22 प्रतिशत नारायणबगड़ में 60.82 प्रतिशत और थराली में 64.54 प्रतिशत मतदान हुआ है ,और तीनों विकासखंडो में 62.14फीसदी मतदान हुआ है।


Conclusion:चुनाव प्रेक्षक आलोक कुमार पांडे जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदोरिया एवं उप निर्वाचन अधिकारी हंसा दत्त पांडे ने नारायणबगड ब्लॉक कार्यलय में बनाये गए स्ट्रांग रूम मतगणना कक्ष तथा मतदान सामग्री रिसिविंग काउंटर का भी निरीक्षण किया। आज आखिरी चरण के मतदान में सुबह पहले एक-दो घंटे में केवल 10% ही मतदान हुआ ।लेकिन दिन चढ़ते ही मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखने को मिली। मतदान को लेकर घरेलू महिलाएं और युवाओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं ने भी जमकर मतदान किया ।नारायणबगड़ ब्लॉक के झिंझोडी,छेकुडा तथा देवाल के चिडिंगा मल्ला व थराली के कई मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए मतदाताओ भीड़ अधिक होने से शाम 6:00 बजे बाद तक भी मतदान हुआ,ज़िला निर्वाचन कंट्रोल रूम के अनुसार अभी भी देवाल विकासखंड के करीब 6 पोलिंग बूथों के मतदान का प्रतिशत रात 11 बजकर 30 मिनट पर मिलने के बाद जनपद के तीनों विकासखंडो में 62.14 प्रतिशत मतदान रहा।
Last Updated : Oct 17, 2019, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.