चमोली: चार धामों में सर्वश्रेष्ठ भू बैकुण्ठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थलों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही न होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां आस्था पथ, बस टर्मिनल, माणा रोड और मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली है. ऐसे में मंदिर से जुड़े जो लोग यहां रह रहे हैं, वे भी बदरीनाथ भगवान की आराधना और स्तुति में पूरा दिन काट रहे हैं. साथ ही पुलिस के जवान बदरीनाथ धाम में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हैं.
बदरीनाथ धाम में इन दिनों पल-पल मौसम बदल रहा है. सुबह चटख धूप खिल रही है तो दोपहर बाद मौसम खराब हो जाता है. जिले के निचले इलाकों में बारिश और चोटियों पर बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पढ़े: नाग और नागिन की 'रासलीला' देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित
बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि धाम की ऑनलाइन बुकिंग प्रतिदिन आ रही है. धाम में पूजा विधिवत रूप से चल रही है. लेकिन भक्तों के नहीं आने से सूनापन है.