ETV Bharat / state

पेट्रोल टैंकर से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

थराली पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे पेट्रोल टैंकर से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद किया है. पुलिस दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

tharali
थराली
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:11 PM IST

थरालीः चमोली के थराली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पेट्रोल के टैंकर UP 83 N 9105 से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद किया है. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. टैंकर कौसानी से कर्णप्रयाग की ओर ले जाया जा रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41 एवं 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वन विभाग की मदद से बरामद माल की पहचान कराई तो फैक्ट्री में तैयार किया गया बिरोजा की हुई. थराली पुलिस ने बिरोजा और तारपीन के तेल की अवैध रूप से तस्करी के आरोप में चालक बहादुर सिंह बोरा पुत्र दीवान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी कचलापुरी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल एवं परिचालक जगदीश चंद्र आर्य पुत्र नारायण राम उम्र 35 वर्ष निवासी मोरनोला जिला अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पेट्रोल टैंकर से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद

ये भी पढे़ंः VIDEO: भूख मिटाने के लिए रिहायशी इलाके में साथियों संग घुस आए गजराज

इसके अलावा पुलिस ने टैंकर को सीज कर दिया है. टैंकर से 12 हजार लीटर के तीन चैंबर में कुल 335 टिन बिरोजा यानी कुल 6030 किलो बिरोजा बरामद हुआ है. वहीं, इसी टैंकर के एक चैंबर से लगभग 2500 लीटर तारपीन का तेल भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि टैंकर के चालक, परिचालक से पूछताछ की जा रही है. टैंकर कौसानी से कर्णप्रयाग की ओर ले जाया जा रहा था.

थरालीः चमोली के थराली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पेट्रोल के टैंकर UP 83 N 9105 से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद किया है. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. टैंकर कौसानी से कर्णप्रयाग की ओर ले जाया जा रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41 एवं 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वन विभाग की मदद से बरामद माल की पहचान कराई तो फैक्ट्री में तैयार किया गया बिरोजा की हुई. थराली पुलिस ने बिरोजा और तारपीन के तेल की अवैध रूप से तस्करी के आरोप में चालक बहादुर सिंह बोरा पुत्र दीवान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी कचलापुरी मुक्तेश्वर जिला नैनीताल एवं परिचालक जगदीश चंद्र आर्य पुत्र नारायण राम उम्र 35 वर्ष निवासी मोरनोला जिला अल्मोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पेट्रोल टैंकर से बिरोजा और तारपीन का तेल बरामद

ये भी पढे़ंः VIDEO: भूख मिटाने के लिए रिहायशी इलाके में साथियों संग घुस आए गजराज

इसके अलावा पुलिस ने टैंकर को सीज कर दिया है. टैंकर से 12 हजार लीटर के तीन चैंबर में कुल 335 टिन बिरोजा यानी कुल 6030 किलो बिरोजा बरामद हुआ है. वहीं, इसी टैंकर के एक चैंबर से लगभग 2500 लीटर तारपीन का तेल भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि टैंकर के चालक, परिचालक से पूछताछ की जा रही है. टैंकर कौसानी से कर्णप्रयाग की ओर ले जाया जा रहा था.

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.