थरालीः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. इसका असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. चमोली जिले में भी मूसलाधार बारिश जारी है. थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं तो वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग नलगांव और थराली देवाल तिराहे पर बोल्डर और मलबा आने से बंद है.
बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है. मॉनसून के चलते बारिश अब मुसीबत बनकर बरस रही है. शुक्रवार सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ों में बारिश होने से पिंडर नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. प्रशासन ने थराली, देवाल, नारायणबगड़ समेत पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही आपदा की स्थिति में आपदा परिचालन केंद्र में सूचना देने को कहा है. जिससे समय रहते आपदा जैसी स्थितियों से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ेंः चमोली में उफान पर सभी नदियां, अलकनंदा खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे
थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. राहत की बात ये है कि अभी तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है. उन्होंने कहा कि नदी किनारे रहने वाले लोग खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें. किसी भी तरह की आपात स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दें.
मॉनसून के दौरान बरतें ये सावधानियां-
- बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
- नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
- बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
- जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
- किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.
- आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
- मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
- बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
- सड़कों पर बोल्डर और पत्थर गिरने का डर ज्यादा रहता है.