थरालीः आखिरकार लंबे संघर्षों के बाद देवाल ब्लॉक के ओडर गांव को झूला पुल की सौगात मिलने जा रही है. करीब 10 साल के बाद बहुप्रतीक्षित ओडर झूला पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है. अभी तक पुल न होने की वजह से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर थे, लेकिन अब उनकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी.
दरअसल, साल 2013 की आपदा में देवाल ब्लॉक के ओडर गांव को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया था. यह पुल चमोली जिला पंचायत की ओर से पिंडर नदी के ऊपर बनाया गया था. पुल बहने के बाद ओडर गांव के ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर साल 2014 में लोनिवि थराली की ओर से यहां पर इलेक्ट्रिक ट्राली स्थापित की गई.
संबंधित खबरें पढ़ेंः एक अदद पुल की आस में पथराई आंखें, जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण
इस ट्राली का संचालन केवल बरसात के दिनों में किया जाता है. जबकि, अन्य महीनों में लकड़ियों से बने अस्थायी पुल से ही ग्रामीणों को आवाजाही करनी पड़ रही है. जिससे उनके जान का जोखिम हमेशा बना रहता है. ग्रामीण लगातार झूला पुल बनाने की मांग करते आ रहे थे. अब जाकर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल पाई है.
थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कही ये बातः पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ओडर जाने के लिए विश्व बैंक से 125 मीटर स्पान के पुल निर्माण के लिए 7 करोड़ 62 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.