चमोली: राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में एक टीचर और छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. सैम्पलिंग के बाद अब धीरे-धीरे सभी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है.
जोशीमठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजकिशोर ने बताया कि 21 नवंबर को विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों की सैम्पलिंग करवाई गई थी, जिसमें आज एक छात्र और अध्यापक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को तत्काल घर भेजते हुए 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
पढ़ें- दून रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच दोबारा शुरू, ISBT-एयरपोर्ट पर भी अलर्ट
स्कूल में सैनिटाइजर और मास्क की पूरी व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस से अन्य छात्र बचे रहें इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.