देहरादून/चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 मार्च से 10 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होना है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सत्र के दौरान गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अलग-अलग जनपदों से डिमांड कर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है. वहीं, बजट सत्र को देखते हुए गैरसैंण में फायर यूनिट स्थापित करने की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.
बजट सत्र में पुलिस व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश भर के सभी जनपदों के एसपी-एसएसपी सहित रेंज प्रभारियों के अलावा सभी इकाइयों के सेनानायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं राज्य में नई कार्ययोजना के तहत आधुनिक व बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर डीजीपी ने दिशा-निर्देश दिये.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार के आखिरी बजट पर टिकी विपक्ष और जनता की निगाहें, सरकार ने तैयार किया फुलप्रूफ प्लान
सत्र के दौरान सक्रिय होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर विशेष रूप से नकेल कसने की हिदायत
1 मार्च से 10 मार्च तक होने वाले विधानसभा बजट सत्र के दौरान अराजक तत्वों के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय होने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखकर नकेल कसने की पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों को हिदायत दी गई है. इस दौरान प्रदेश के सभी पुलिस जनपद प्रभारियों को सतर्क रहकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं.
इन अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर डीजीपी ने दिए दिशा-निर्देश
- जनपद प्रभारियों को प्रत्येक तीन माह में एक बार प्रत्येक थाने में जनता से संवाद किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
प्रत्येक थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क में यथासम्भव एक महिला उपनिरीक्षक और 4 महिला आरक्षी नियुक्त किये जाने की बात कही. - राज्य के सभी जनपद प्रभारी और सेनानायकों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के बैंक अकाउंट को रक्षक प्लस अकाउंट में परिवर्तित करने के निर्देश. जिससे पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके.
- जिन पुलिस कर्मियों का कोविड टीकाकरण किसी कारणवश छूट गया है, उनका समय पर टीकाकरण करा लिया जाए.
- पुलिस जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी जनपद व वाहिनियों में बैरकों को अपग्रेड किया जा रहा है. ऐसे में मार्च माह के अन्तिम सप्ताह में इन सभी बैरक में से एक बेस्ट बैरक का चयन कर सम्बंधित जनपद/वाहिनी को सम्मानित किया जाएगा.
- पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 की तर्ज पर प्रदेश के समस्त जनपदों के कन्ट्रोल रूम को स्मार्ट कन्ट्रोल रूम में अपग्रेड किया जाएगा.
- सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय द्वारा जारी मानवाधिकार सम्बन्धित मामलों में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश.
इसके अलावा उत्तराखंड शासन ने जनपद चमोली के अंतर्गत आने वाले तहसील गैरसैंण में नई फायर यूनिट स्थापित करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. प्रदेश के इस नई फायर यूनिट के संचालन के लिए अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, लीडिंग फायरमैन, फायर सर्विस चालक और फायरमैन जवानों सहित कुल 12 नए पदों को भी सम्मिलित किया गया है. हालांकि यह नए पद अप्रैल माह के बाद आयोजित होने वाली नई पुलिस भर्तियों से भरे जाएंगे. तब तक राज्य के अलग-अलग फायर यूनिट से संबंधित कर्मचारियों को वैकल्पिक तौर पर गैरसैंण के नए फायर यूनिट संचालन के लिए रखा जाएगा.
पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन
गैरसैंण में स्थापित होने वाले नए फायर यूनिट के संबंध में उत्तराखंड फायर डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद चमोली एसपी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब जनपद प्रभारी की तरफ से वहां फायर यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हालांकि जब तक नए भवन के लिए जमीन तलाशने का कार्य चलेगा, तब तक वैकल्पिक तौर पर पहले से तैयार सरकारी भवन या प्राइवेट बिल्डिंग को किराए पर लेकर गैरसैंण में नई फायर यूनिट को संचालित किया जाएगा. वहीं, जब नई फायर यूनिट की जमीन तलाश ली जाएगी तो उसके निर्माण की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.