चमोली: पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने हरी झंडी दिखाकर 4 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया. ये वाहन अपराध रोकथाम और सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को त्वरित सहायता के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे.
एसपी श्वेता चौबे ने कहा पुलिस मुख्यालय ने अपराध और सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को त्वरित सहायता के लिए 4 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराया है. जिससे आपदा और दुर्घटना होने पर घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाया जा सके. ये वाहन उन्नत तकनीक से सुसज्जित हैं.
इन मार्गों पर रहेंगे पुलिस पेट्रोलिंग वाहन: ये पुलिस पेट्रोलिंग वाहन नंदप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग, थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैंण मार्ग, नंदप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग और चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग पर चलेंगे. इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में पेट्रोल स्कोर्पियो जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर उपलब्ध रहेंगी.