चमोली: जिले में आज सुबह से हो रही हल्की बारिश के बाद बदरीनाथ धाम सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके कारण निचले इलाकों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बारिश और बर्फबारी होने से कृषकों के चेहरों पर खुशी छा गई है.
बता दें कि आज सुबह से ही चमोली जनपद में मौसम का मिजाज बिगड़ने के बाद हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हुई. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बदरीनाथ धाम, गोरसों बुग्याल, तुंगनाथ की चोटियों पर बर्फबारी भी हुई. अचानक हुई बारिश से एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है.
पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व
बारिश और बर्फबारी को किसान गेहूं की फसल के लिए लाभदायक बता रहे हैं. बारिश होने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है.
पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता
दरअसल, मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि पहाड़ों में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. बदरीनाथ धाम में सर्दी के मौसम में जमी बर्फ ही अभी तक पिघली नहीं है. अब फिर से बर्फबारी होना चारधाम यात्रा की तैयारियों में खलल डाल सकती है.