चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले में लगातार आज दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, गोरसों बुग्याल, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, तुंगनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. जिले में मौसम के करवट बदलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
मौसम विभाग उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए पुर्वानुमान के मुताबिक, चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. जबकि, निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, बर्फ़बारी और बूंदाबादी होने से गोपेश्वर, घाट, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, देवाल विकासखंडों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
लोग ठंड से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, आज भी चमोली में कहीं भी धूप नहीं खिली. जिससे बीते दिनों के मुकाबले ठंड आज और अधिक ठंड महसूस की गई.