ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण - Satpal Maharaj inaugurates open skating rink scheme in Auli

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज जोशीमठ को कई सौगातें दी. जिसमें उन्होंने औली में एक ओपन स्केटिंग रिंक का लोकार्पण किया. ये योजना 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार की लागत से तैयार की जा रही है.

satpal-maharaj-inaugurates-open-skating-rink-scheme-in-auli
सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक योजना का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:50 PM IST

चमोली: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ में चमोली जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. जोशीमठ पहुंचे पर्यटन मंत्री ने चमोली में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें पर्यटन मंत्री ने औली में 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाली ओपन स्केटिंग रिंक योजना का भी लोकार्पण किया.

सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण.

इसके साथ ही सतपाल महराज ने बदरीनाथ धाम में 38 लाख 68 हजार की कुकिंग गैस एजेंसी निर्माणकार्य का शिलान्यास किया. वहीं, केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवलीबगड़ में 2 करोड़ 34 लाख 32 हजार के विकास कार्य एवं सिमली के निकट बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में 13 लाख की लागत से निर्मित स्मृति द्वार का भी उन्होंने लोकार्पण किया.

पढ़ें- पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग

बुग्यालों में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बुग्यालों में कैंपिंग के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि न्यायालय से आग्रह किया गया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए अनुमति दी जाये, जिससे पर्यटन व्यवसाय चलता रहे.

पढ़ें- नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

सैलानियों के लिए खोला जा सकता है नीति पास, केंद्र से चल रही बात

सतपाल महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोप-वे को गैरसों तक बढ़ाने की भी बात कही. शीघ्र ही जनपद को एक स्नो कटर मशीन मिलने से बर्फबारी के दौरान पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. साथ ही बर्फीले रास्तों में चेन लगाई जाएगी. जिससे पर्यटकों को चलने में कोई असुविधा नहीं होगी. केन्द्र सरकार से बातचीत करके नीति पास को सैलानियों के लिए खोलने की बात भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही.

चमोली: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ में चमोली जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है. जोशीमठ पहुंचे पर्यटन मंत्री ने चमोली में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें पर्यटन मंत्री ने औली में 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाली ओपन स्केटिंग रिंक योजना का भी लोकार्पण किया.

सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण.

इसके साथ ही सतपाल महराज ने बदरीनाथ धाम में 38 लाख 68 हजार की कुकिंग गैस एजेंसी निर्माणकार्य का शिलान्यास किया. वहीं, केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवलीबगड़ में 2 करोड़ 34 लाख 32 हजार के विकास कार्य एवं सिमली के निकट बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में 13 लाख की लागत से निर्मित स्मृति द्वार का भी उन्होंने लोकार्पण किया.

पढ़ें- पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग

बुग्यालों में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बुग्यालों में कैंपिंग के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये मामला कोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि न्यायालय से आग्रह किया गया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए अनुमति दी जाये, जिससे पर्यटन व्यवसाय चलता रहे.

पढ़ें- नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

सैलानियों के लिए खोला जा सकता है नीति पास, केंद्र से चल रही बात

सतपाल महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोप-वे को गैरसों तक बढ़ाने की भी बात कही. शीघ्र ही जनपद को एक स्नो कटर मशीन मिलने से बर्फबारी के दौरान पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. साथ ही बर्फीले रास्तों में चेन लगाई जाएगी. जिससे पर्यटकों को चलने में कोई असुविधा नहीं होगी. केन्द्र सरकार से बातचीत करके नीति पास को सैलानियों के लिए खोलने की बात भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.