ETV Bharat / state

औली में रोप-वे टिकट के लिए मारामारी, पुलिस की मौजूदगी में हुई बिक्री - Rope-way tickets sold in the presence of police

सुबह जोशीमठ-औली रोपवे के टिकट के लिए पर्यटकों के बीच हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की मौजूदगी में ही रोपवे के टिकटों की बिक्री हुई.

rope-way-tickets-sold-in-the-presence-of-police
औली में रोप-वे के टिकट के लिए मारामारी
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:09 PM IST

चमोली: सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के चलते हर साल चमोली जिले की ओर हजारों पर्यटक रुख करते हैं. वहीं, इस मौसम में पहाड़ी इलाकों में कई थैल और मेलों का आयोजन होता है. बात अगर पर्यटकों का करें तो जिले में सर्द मौसम में सुकून लेने के लिए पर्यटक औली पहुंचते हैं. इस साल भी औली में पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है.आज औली रोप-वे पर भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस की मौजूदगी में टिकट बांटने पड़े. वहीं, दूसरी ओर पांडुकेश्वर में आयोजित हो रहे जांति मेले को देखने के लिए भी भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

पुलिस की मौजूदगी में टिकटों की बिक्री

रविवार को सुबह जोशीमठ-औली रोपवे के टिकट के लिए पर्यटकों के बीच हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की मौजूदगी में ही रोपवे के टिकटों की बिक्री हुई. रोपवे के प्रभारी प्रबंधक दिनेश मलासी ने बताया कि इन दिनों औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. पर्यटक दिनभर यहां बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं.

p
पांडुकेश्वर में हो रहा जांति मेला

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र के एक्शन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पिछले चार सालों से एक्टिव रहते तो बेहतर होता

औली में जाम की स्थिति

वहीं, पर्यटकों के वाहनों से औली रोड पर जाम की स्थिति में बन रही है. जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के समीप सड़क संकरी और तीखा मोड़ होने के कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इधर, गढ़वाल मंडल विकास निगम के इको हट के प्रबंधक किशोर डिमरी ने बताया कि पर्यटकों की ओर से औली के लिए ऑन लाइन बुकिंग की जा रही है. जिससे प्रतिदिन औली में गेस्ट हाउस और हको हट फुल चल रहे हैं.

पढ़ें- फरवरी से देश के 57 बड़े स्टेशनों पर IRCTC शुरू करेगा ई-कैटरिंग सेवा

पांडुकेश्वर में हो रहा जांति मेला

वहीं, जिले के पांडुकेश्वर में आयोजित हो रहे जांति मेले को देखने के लिए भारी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. रविवार को मेले के दौरान कुबेर, घंटाकर्ण और कैलाश देवता ने अपने अवतारी पुरुष पर अवतरित होकर दूध और गंगा जल से स्नान किया. इसके बाद देव नृत्य आयोजित हुआ. स्थानीय महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मांगलिक गीतों का गायन कर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. सोमवार को कैलाश देवता के लोहे की जांति के साथ अद्भुत नृत्य के बाद मेले का समापन हो जाएगा.

चमोली: सर्दियों के मौसम में होने वाली बर्फबारी के चलते हर साल चमोली जिले की ओर हजारों पर्यटक रुख करते हैं. वहीं, इस मौसम में पहाड़ी इलाकों में कई थैल और मेलों का आयोजन होता है. बात अगर पर्यटकों का करें तो जिले में सर्द मौसम में सुकून लेने के लिए पर्यटक औली पहुंचते हैं. इस साल भी औली में पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ गई है.आज औली रोप-वे पर भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस की मौजूदगी में टिकट बांटने पड़े. वहीं, दूसरी ओर पांडुकेश्वर में आयोजित हो रहे जांति मेले को देखने के लिए भी भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

पुलिस की मौजूदगी में टिकटों की बिक्री

रविवार को सुबह जोशीमठ-औली रोपवे के टिकट के लिए पर्यटकों के बीच हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की मौजूदगी में ही रोपवे के टिकटों की बिक्री हुई. रोपवे के प्रभारी प्रबंधक दिनेश मलासी ने बताया कि इन दिनों औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है. पर्यटक दिनभर यहां बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं.

p
पांडुकेश्वर में हो रहा जांति मेला

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र के एक्शन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- पिछले चार सालों से एक्टिव रहते तो बेहतर होता

औली में जाम की स्थिति

वहीं, पर्यटकों के वाहनों से औली रोड पर जाम की स्थिति में बन रही है. जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के समीप सड़क संकरी और तीखा मोड़ होने के कारण बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इधर, गढ़वाल मंडल विकास निगम के इको हट के प्रबंधक किशोर डिमरी ने बताया कि पर्यटकों की ओर से औली के लिए ऑन लाइन बुकिंग की जा रही है. जिससे प्रतिदिन औली में गेस्ट हाउस और हको हट फुल चल रहे हैं.

पढ़ें- फरवरी से देश के 57 बड़े स्टेशनों पर IRCTC शुरू करेगा ई-कैटरिंग सेवा

पांडुकेश्वर में हो रहा जांति मेला

वहीं, जिले के पांडुकेश्वर में आयोजित हो रहे जांति मेले को देखने के लिए भारी तादात में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. रविवार को मेले के दौरान कुबेर, घंटाकर्ण और कैलाश देवता ने अपने अवतारी पुरुष पर अवतरित होकर दूध और गंगा जल से स्नान किया. इसके बाद देव नृत्य आयोजित हुआ. स्थानीय महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मांगलिक गीतों का गायन कर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. सोमवार को कैलाश देवता के लोहे की जांति के साथ अद्भुत नृत्य के बाद मेले का समापन हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.