ETV Bharat / state

चमोली: काकभुशुंडी झील में फंसे पांच ट्रेकर्स, निजी हेलीकॉप्टर कंपनी ने बचाई जान

चमोली जिले में ट्रेकिंग के लिए गए हरियाणा के पांच ट्रेकर्स काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. जिनका स्थानीय लोगों ने डैक्कन हेली कंपनी की मदद से रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.

author img

By

Published : May 31, 2022, 6:41 PM IST

chamoli
ट्रेकर्स का किया गया रेस्क्यू

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में काकभुशुंडी झील के पास फंसे पांच ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सभी ट्रेकर्स हरियाणा के रहने वाले हैं. बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और स्थानीय व्यक्ति के अलावा हेमकुंड साहिब में हेली सेवा दे रही डेक्कन कंपनी के सहयोग से सभी लोगों को सुरक्षित बचाया.

जानकारी के मुताबिक काकभुशुंडी झील के पास जिन ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया गया है, वो सभी दो दिन पहले ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन पांचों ट्रेकर काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. इस दौरान डेक्कन कंपनी के हेली कोऑर्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुंडी झील में पांच लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने तत्काल बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को इसकी जानकारी दी.
पढ़ें- KEDARNATH: बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, अबतक 103 घोड़े-खच्चरों की मौत, दो संचालकों पर FIR

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डेक्कन चार्टर हेली सेवा कंपनी के मैनैजर दीपक शर्मा से अनुरोध कर रेस्क्यू कार्य शुरू करवाकर ट्रेकरों की जान बचाई. इस अभियान को पायलट एनए विनोद ने संचालित किया. रेस्क्यू किए गए पांच ट्रेकर के नाम गौरव शर्मा, रितुराज, धीरेन्द्र सिंह, डा अंजू और चेतना नेगी है. मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेक्कन चार्टर कंपनी द्वारा रेस्क्यू कार्य किए जाते रहे हैं, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है.

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में काकभुशुंडी झील के पास फंसे पांच ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. सभी ट्रेकर्स हरियाणा के रहने वाले हैं. बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और स्थानीय व्यक्ति के अलावा हेमकुंड साहिब में हेली सेवा दे रही डेक्कन कंपनी के सहयोग से सभी लोगों को सुरक्षित बचाया.

जानकारी के मुताबिक काकभुशुंडी झील के पास जिन ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया गया है, वो सभी दो दिन पहले ट्रेकिंग के लिए गए थे, लेकिन पांचों ट्रेकर काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. इस दौरान डेक्कन कंपनी के हेली कोऑर्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुंडी झील में पांच लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने तत्काल बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को इसकी जानकारी दी.
पढ़ें- KEDARNATH: बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, अबतक 103 घोड़े-खच्चरों की मौत, दो संचालकों पर FIR

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डेक्कन चार्टर हेली सेवा कंपनी के मैनैजर दीपक शर्मा से अनुरोध कर रेस्क्यू कार्य शुरू करवाकर ट्रेकरों की जान बचाई. इस अभियान को पायलट एनए विनोद ने संचालित किया. रेस्क्यू किए गए पांच ट्रेकर के नाम गौरव शर्मा, रितुराज, धीरेन्द्र सिंह, डा अंजू और चेतना नेगी है. मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेक्कन चार्टर कंपनी द्वारा रेस्क्यू कार्य किए जाते रहे हैं, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.